UP News: शामली की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, कई मजदूरों की मौत

UP News: शामली की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने से कई मजदूरों की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar | January 10, 2022 2:37 PM

UP News: शामली जिले में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस दौरान कई मजदूरों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि विस्फोट से कई मजदूरों के शरीर के चीथरे उड़ गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह धमाका बुटराड़ा गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री में दोपहर को हुआ. विस्फोट की आवाज दूर तक सुनायी दी. आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और विस्फोट की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली.

Also Read: Sports University: खेल विश्वविद्यालय की नींव से युवाओं के दिलों में जगह तलाशती भाजपा, आखिर मेरठ ही क्यों?

पुलिस के मुताबिक, पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है. हादसे में कई मजदूरों के मारे जाने की आशंका है.

Also Read: मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के बाद जिम में एक्सरसाइज करते दिखे पीएम मोदी, देखें VIDEO

बताया जा रहा है कि बुटराड़ा गांव के रहने वाले रिजवान के पास फुलझड़ी बनाने का लाइसेंस है. इसी की आड़ में वह अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम भी करता था. सोमवार की दोपहर करीब एक बजे उसकी फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. इस दौरान कई मजदूर काम काम कर रहे थे.

विस्फोट होने के बाद जब सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो कई मजदूरों के शरीर के चीथड़े उड़े हुए थे. कुछ मजदूर घायल थे, जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है. कितने मजदूरों की मौत हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version