UP News: तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और शव को तीन किलोमीटर तक घसीटता रहा, चालक गिरफ्तार, पढ़ें अन्य खबर

UP News: बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरासोल में टहलने निकले युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और शव को तीन किलोमीटर तक घसीटता हुआ भागा. यहां पढ़ें यूपी से जुड़ी अन्य खबरें

By Shaurya Punj | February 17, 2023 4:58 PM

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरासोल में टहलने निकले युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और शव को तीन किलोमीटर तक घसीटता हुआ भागा, जिसे हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार बिल्सी थाने के गांव सिरासोल का रहने वाला उमेश कुमार (22) नाम का युवक शुक्रवार सुबह सैर करने निकला था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे उमेश कार के बोनट पर जा गिरा.

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक महेश कुमार ने उमेश को कार में लटकाकर तीन किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया. उन्होंने बताया कि राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस द्वारा दो गाड़ियों से कार का पीछा कर गाड़ी को घेर लिया. पहिए में फंसे शव को बमुश्किल गाड़ी का पहिया खोल कर निकलवाया गया और कार चालक महेश को कार के साथ हिरासत में ले लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले में युवती की मौत

लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत किशनपुर अभयारण्य के ‘कोर जोन’(वन के भीतरी हिस्से में) में लकड़ी बीन रही 18 वर्षीय युवती को एक बाघ ने मार डाला. वन अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

घटना स्थल का दौरा करने वाले किशनपुर अभयारण्य के मैलानी रेंज के रेंज अधिकारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की शाम को हुई. उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की की पहचान पड़ोस के कोरियाना गांव की पार्वती के रूप में हुई है और वह जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करते हुए अभ्यारण्य के मुख्य क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी, जहां बाघों का अक्सर आना-जाना होता है.

शर्मा ने बताया कि लड़की की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे तो बाघ उसे छोड़कर जंगल में भाग गया. कुछ ही देर बाद लड़की की मृत्यु हो गई. वन अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version