त्योहारी सीजन में नोएडा बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, दिल्ली में आतंकी पकड़ाने से यूपी पुलिस अलर्ट पर

UP Latest News today : लव कुमार ने कहा, ‘दिल्ली में आतंकवादी पकड़े गए हैं, तथा गुप्तचर एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है, जिसके मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर पुलिस अलर्ट मोड पर है और सभी बॉर्डर पर जांच बढ़ा दी गई है.'

By Agency | October 13, 2021 7:25 AM

दिल्ली में आतंकवादी के पकड़े जाने और आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा के विभिन्न बॉर्डर पर जांच बढ़ा दी है. साथ ही, मॉल, होटल, भीड़भाड़ वाले बाजार, मेट्रो स्टेशन तथा रामलीला मैदानों में भी पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से दिल्ली से लगे नोएडा के सभी बॉर्डर पर जांच बढ़ा दी गई है.

लव कुमार ने कहा, ‘दिल्ली में आतंकवादी पकड़े गए हैं, तथा गुप्तचर एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है, जिसके मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर पुलिस अलर्ट मोड पर है और सभी बॉर्डर पर जांच बढ़ा दी गई है.’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने मॉल, होटल, भीड़भाड़ वाले बाजार, मेट्रो स्टेशन तथा रामलीला मैदानों में गश्त भी बढ़ा दी है

कुमार ने बताया कि जांच व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार रात पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और उन्होंने यहां कई पुलिस नाकों का दौरा किया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने आईएसआई से संबंध रखने वाले और 10 साल से अधिक समय से भारत में रह रहे 40 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार करके त्योहारों के समय में एक बहुत बड़ी आतंकवादी साजिश विफल कर दी है.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल के रहने वाले मोहम्मद अशरफ उर्फ अली को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि संदेह है कि वह जम्मू कश्मीर एवं देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी हमलों में शामिल रह चुका है.

Next Article

Exit mobile version