कानपुर में आसमान से बरस रही आग, दो दिन रहेगा हीट वेव का असर, जानें कब होगी बारिश

कानपुर सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले दो दिन हीट वेव का यलो अलर्ट बना रहेगा. धूल भरी आंधी की संभावना से किसी भी समय इनकार नहीं किया जा सकता. वातावरण में न्यूनतम नमी 12 प्रतिशत पर पहुंच गई.

By Prabhat Khabar | June 12, 2023 10:09 AM

कानपुर में गर्मी के प्रकोप से लोग बेहाल हो चुके हैं. रविवार को आसमान से आग बरसी. कड़ी धूप के साथ गर्म लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया. उमस ने हर किसी का पसीना छुड़ा दिया. शाम को कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलीं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक हीट वेव बनी रहेगी.

सीजन की सबसे गर्म रात

सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पांडेय के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस हो गया. जून में यह चौथा मौका है जब पारा 40 या इससे अधिक पहुंचा है. दूसरी बार इस माह अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. वहीं एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. यह सीजन का सर्वाधिक पारा है. एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर रात का तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा.दिन के साथ ही रात का तापमान बढ़ा तो लोगो की नींदे  बेचैन हो गईं.

अभी नहीं जाएगी ऐसी गर्मी

सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले दो दिन हीट वेव का यलो अलर्ट बना रहेगा. धूल भरी आंधी की संभावना से किसी भी समय इनकार नहीं किया जा सकता. वातावरण में न्यूनतम नमी 12 प्रतिशत पर पहुंच गई. इतनी नमी घातक साबित होती है. अधिकतम नमी का प्रतिशत 48 रहा. अधिकतम और न्यूनतम नमी के प्रतिशत में अधिक अंतर भी गर्मी के अहसास को बढ़ाने लगा है.

Also Read: कानपुर में सपा विधायक का अनोखा विरोध-प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं के साथ चार घंटे तक पानी में उतरकर की नारेबाजी
हीट स्ट्रोक से बच्ची समेत तीन की जान गई

भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को हीट स्ट्रोक से बच्ची समेत तीन मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 12 घंटे में 32 मरीजों को हीट स्ट्रोक और डायरिया के चलते हैलट और उर्सला इमरजेंसी में भर्ती किया गया. ककवन क्षेत्र की 4 वर्षीय आयशा की हैलट में मौत हो गई.उसे हीट स्ट्रोक के चलते दोपहर में भर्ती किया गया था. इसी तरह जाजमऊ के शब्बीर और बिंदकी के दुलारे लाल की भी हीट स्ट्रोक से मौत हुई.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version