बर्दवान विस्फोट मामले में तीन आरोपी स्वीकार करना चाहते हैं अपराध, NIA कोर्ट में दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला में वर्ष 2014 में हुए धमाके के तीन आरोपियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अदालत में अपना अपराध स्वीकार करने को लेकर अर्जी दाखिल की है. आरोपियों के वकील मोहम्मद शाहजहां हुसैन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 3, 2020 8:59 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला में वर्ष 2014 में हुए धमाके के तीन आरोपियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अदालत में अपना अपराध स्वीकार करने को लेकर अर्जी दाखिल की है. आरोपियों के वकील मोहम्मद शाहजहां हुसैन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि इस मामले में आठ सितंबर को सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है. अर्जी दाखिल करने वाले आरोपियों के नाम मोहम्मद यूसुफ, जहीर-उल-शेख और जिया-उल-हक हैं. बताया जाता है कि 2 अक्टूबर, 2014 को बर्दवान जिला के खागरागढ़ में किराये के एक घर में संदिग्ध आतंकवादी बम और विस्फोटक बना रहे थे.

इस दौरान धमाका हुआ, जिसमें उनमें से दो की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया. जांच में पता चला कि बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेयूएम) से उनके संबंध थे. प्रारंभ में इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल सीआईडी ने की. कुछ दिन बाद इसे एनआईए को सौंप दिया गया.

Also Read: West Bengal News: विश्वभरती विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर के अंत में

इस मामले में 31 लोगों को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है. इनमें से 24 ने वर्ष 2019 में दो अलग-अलग मौकों पर अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इन्हें एनआईए की विशेष अदालत ने पांच से दस साल के कठोर कारावास की सजा सुनायी है.

एनआईए ने मार्च, 2015 में इस मामले में प्रारंभिक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उल मुजाहिद्दीन-बांग्लादेश (जेएमबी) बांग्लादेश की मौजूदा सरकार को हिंसक आतंकवादी गतिविधियों के जरिये सत्ता से हटाने की साजिश रच रहा था.

Also Read: बंगाल में फेसबुक पेज और अकाउंट्स को ब्लॉक करने से तिलमिलायी ममता की पार्टी टीएमसी, उठाया यह कदम

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version