कटिहार से द्वारिका जा रही बस में टैंकर ने मारी टक्कर, बिहार के तीन लोगों की मौत, मजदूरों को लाने के लिए कंपनी ने भेजी थी बस

कटिहार : जिले के बरारी प्रखंड के शिशिया गांव से सोमवार की शाम एक कंपनी की ओर से भेजे गये मजदूरों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं, कई मजदूर घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2020 4:40 PM

कटिहार : जिले के बरारी प्रखंड के शिशिया गांव से सोमवार की शाम एक कंपनी की ओर से भेजे गये मजदूरों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं, कई मजदूर घायल हो गये.

जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के शिशिया गांव से सोमवार की शाम द्वारिका के लिए रवाना हुई बस का डीजल यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह करीब सात बजे मथुरा के निकट समाप्त हो गयी. डीजल खत्म होने पर बस चालक ने सड़क के किनारे बस को खड़ी कर दी. इसी दौरान पीछे से एक बड़ी आयशर टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीन मजदूरों की मौत हो गयी.

कटिहार से द्वारिका जा रही बस में टैंकर ने मारी टक्कर, बिहार के तीन लोगों की मौत, मजदूरों को लाने के लिए कंपनी ने भेजी थी बस 2

घटना की खबर उनके परिजनों को मिलते ही चीख-पुकार मच गयी. बताया जाता है कि शीशिया एवं सकरेली सहित कई अन्य गांव के 50 से अधिक मजदूर वॉल्वो बस से द्वारिका जा रही थी. वहीं की एक कंपनी ने मजदूरों को लाने के लिए बस भेजी थी. बस से सवार होकर सोमवार की शाम को मजदूर रवाना हुए थे.

ग्रामीणों के अनुसार मो रमजानी 30 वर्ष पिता मो नसरुद्दीन एवं मो शमशेर 25 वर्ष पिता स्व हदीब दोनों शिशिया निवासी की इस हादसे में मौत हो गयी है. जबकि, सकरेली गांव के गोपाल रजक 26 वर्ष पिता मंगल रजक की मौत हो गयी. हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है. घायल मजदूरों के मजदूर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजन कोई भी मदद करने की स्थिति में नहीं है.

घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को देकर मदद की गुहार लगायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मो रमजानी शादी नहीं हुई थी. जबकि, मो शमशेर की शादी हो चुकी है. उसकी पत्नी राजिदा खातून तथा तीन माह की बच्ची और तीन वर्ष पुत्र है. वहीं, सकरेली निवासी मृतक गोपाल रजक शादीशुदा है.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version