वकील की फीस चुकाने को भी पास में नहीं है पैसे, कम से कम छह सप्ताह के लिए जमानत दीजिये : सुकन्या मंडल

दिल्ली के राउज एवेन्यू अदालत में अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या की ओर से वकील ने किया जमानत का आवेदन किया था. जिसे इ़डी ने विरोध करते हुए कहा कि पिता के कालेधन को सफेद करने में लिप्त थी सुकन्या, जमानत मिली तो जांच प्रभावित होगी .

By Shinki Singh | July 10, 2023 6:08 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के हाथों गिरफ्तार बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष अदालत में कम से कम छह सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत देने की याचिका दायर की. दोनों पक्ष की बातों को सुनने के बाद न्यायाधीश रघुवीर सिंह की अदालत ने मामले की सुनवाई अगले 12 जुलाई तक के लिए टाल दी. अदालत सुत्रों के मुताबिक सुकन्या के वकील ने सोमवार को कोर्ट में बताया कि उनकी मुवक्किल अब दिवालिया हो गयी हैं. उनके पास एक रुपये भी शेष नहीं बचे हैं. वह आगे का केस कैसे लड़ेंगी. उनकी मां की मृत्यु हो गई है. उनके पिता भी जेल में कैद हैं. ऐसे में केस लड़ना उनके लिए बोझ बन गया है.

सुकन्या जमानत मिली तो जांच होगी प्रभावित

इधर, इडी ने जमानत देने का विरोध किया. इडी ने अनुब्रत के अकाउंटेंट मनीष कोठारी के बयान के आधार पर कोर्ट को इससे अवगत कराया कि सुकन्या ही यह तय करती थी कि मवेशी तस्करी से कमाए गए करोड़ों रुपये कालेधन को कहां और कैसे निवेश किया जाये, यह सुकन्या तय करती थी. वही अहम फैसले लेती थी. इसलिए उन्हें रुपये की कोई दिक्कत नहीं है. यह सब महज अदालत को दिखावा मात्र है. जांच एजेंसी ने कोर्ट को यह भी बताया कि काले धन को सफेद करने के लिए सुकन्या जिम्मेदार थी. वह काफी प्रभावशाली है. इसलिए अगर उसे जमानत पर रिहा किया जाता है, तो जांच प्रभावित हो सकती है.

Also Read: हाइकोर्ट में अधीर ने दायर की याचिका, पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को मिले मुआवजा
अदालत में 12 जुलाई को होगी इस मामले की अगली सुनवाई

इसके बाद न्यायाधीश ने जानना चाहा, सुकन्या प्राइमरी स्कूल में कार्यरत थी, क्या उसे वेतन मिल रहा है? इसपर उनके वकील ने जवाब दिया कि चूंकि उसके सभी खाते अटैच कर लिए गए हैं, तो उन खातों से कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहा. सुकन्या की तरफ से अदालत को बताया गया कि उनके रिश्तेदार उनके संपर्क में नहीं हैं. उनके हाथ खाली होने के कारण वह वकीलों को फीस तक नहीं दे पा रही है. इसलिए उन्हें कम से कम छह सप्ताह के लिए जमानत दी जाये. इस दिन जज ने मामले में कोई फैसला नहीं सुनाया. जिसके कारण सुकन्या को जमानत नहीं मिली. मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी.

Also Read: पंचायत चुनाव हिंसा पर बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, बंगाल में जो हो रहा है वो ‘डरावना और भयावह ‘ है

Next Article

Exit mobile version