West Bengal News : केंद्र की गाइडलाइंस को लागू करे राज्य परिवहन विभाग : नवल किशोर
Kolkata News in Hindi : टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को राज्य परिवहन विभाग के सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, परिवहन सचिव से गाइडलाइंस को तुरंत लागू किये जाने की मांग की गयी है. गाइडलाइंस लागू नहीं होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 12:53 PM
कोलकाता: एटक समर्थित कोलकाता एप कैब ऑपरेटर्स फोरम एवं वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को राज्य परिवहन विभाग के सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. यह जानकारी वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने दी.
उन्होंने बताया कि एप कैप टैक्सी के लिए केंद्र सरकार के परिवहन विभाग द्वारा नवंबर 2020 में गाइडलाइंस जारी की गयी है. साथ ही देश भर में एप कैब टैक्सी के लिए प्रति किलोमीटर 18.5 रुपया किराया तय किया गया है.
पर राज्य सरकार ने केंद्र की गाइडलाइंस को लागू नहीं किया है. इस वजह से ओला-उबर प्रबंधन ऑपरेटरों का शोषण कर रहा है. परिवहन सचिव से गाइडलाइंस को तुरंत लागू किये जाने की मांग की गयी है. गाइडलाइंस लागू नहीं होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि परिवहन सचिव ने इसे लागू करने का आश्वासन दिया है.
नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि कोलकाता एप कैब ऑपरेटर्स फोरम की विभिन्न मांगों पर हम एक अप्रैल से हड़ताल पर जाने की घोषणा किये थे. पर परिवहन सचिव के अनुरोध में हम हड़ताल पर नहीं जाने का फैसला लिया है.