Bihar News: ‘मेरी हत्या की हो रही तैयारी, फायरिंग में बाल-बाल बचा’, मर्डर के बाद रिंटू सिंह का आवेदन वायरल

पूर्णिया के सरसी में शुक्रवार को सरेशाम हुई हत्या की वारदात को लेकर सूबे की राजनीति गरमा गयी है. तेजस्वी यादव ने पुलिस पर सवाल खड़े किये हैं. रिंटू सिंह पर 9 दिन पहले भी हमला किया गया था. उन्होंने अपनी हत्या की आशंका भी पुलिस के सामने जताई थी. लेकिन पुलिस लापरवाह रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2021 3:02 PM

पूर्णिया: कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह की सरेशाम हुई हत्या को लेकर आम लोग पुलिस पर गुस्साए हुए हैं. वहीं सूबे की सियासत भी इस हत्याकांड को लेकर गरमायी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पुलिस को इस मामले में लताड़ा है और सवाल खड़े किये हैं.

पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या के महज नौ दिन पहले उन पर जानलेवा हमला किया गया था. मगर वे बाल-बाल बच गये थे. घटना के संबंध में पूर्व जिला पार्षद ने सरसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में रिंटू सिंह ने कहा था कि तीन नवंबर को दिन के करीब 3:30 बजे मीरगंज से सरसी आ रहे थे. जब वे अपनी गाड़ी से मीरगंज से लौट रहे थे, तो सरसी गांव में आशीष सिंह अपने सहयोगियों के साथ घर के बाहर खड़ा था. जैसे ही वह उससे करीब 50 मीटर दूर पहुंचे, आशीष सिंह ने दौड़ते हुए उस पर गोली चला दी.

रिंटू सिंह ने प्राथमिकी में बताया था कि इस दौरान गोली चलने से वे बाल-बाल बच गये और मीरगंज की ओर गाड़ी घूमा कर तेजी से भाग निकले. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई की होती, तो शायद यह यह घटना नहीं घटती. मृतक के परिजन इस बात को लेकर आक्रोशित हैं कि पुलिस सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर चुपचाप बैठ गयी.

Bihar news: 'मेरी हत्या की हो रही तैयारी, फायरिंग में बाल-बाल बचा', मर्डर के बाद रिंटू सिंह का आवेदन वायरल 2
Also Read: Bihar: पूर्णिया में थाना के नजदीक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष को गोलियों से भूना, सड़क पर बवाल, थानेदार सस्पेंड

पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह ने अपनी हत्या की आशंका जतायी थी. तीन नवंबर को सरसी थाने में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा था कि उनकी हत्या की साजिश पूर्व से रची जा रही है. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी अनुलिका सिंह अभी जिला पार्षद हैं तथा इससे पहले वह जिला पार्षद सदस्य रह चुके हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version