गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने आ रहे पीएम मोदी, 18 दिसंबर को घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन

शाहजहांपुर पुलिस ने बताया कि लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन पीलीभीत बाईपास से होकर पीलीभीत,पूरनपुर, खुटार से होकर लखीमपुर खीरी होते हुए शाहजहांपुर के आगे लखनऊ हाईवे पर निकलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2021 10:45 AM

पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर के रेलवे मैदान पर रैली कर गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे. जिसके चलते पुलिस ने बरेली-लखनऊ हाईवे के साथ ही प्रमुख मार्गों पर 12 घण्टे का रूट डायवर्जन किया है.एसपी शाहजहांपुर एस. आनंद ने कहा कि बरेली-शाहजहांपुर के बीच लखनऊ हाईवे पर पीएम की रैली के ही वाहन चलने की अनुमति है.जबकि बाकी बहनों को दूसरे मार्ग से लखनऊ और बरेली की तरफ भेजा जाएगा.

शाहजहांपुर पुलिस ने बताया कि लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन पीलीभीत बाईपास से होकर पीलीभीत,पूरनपुर, खुटार से होकर लखीमपुर खीरी होते हुए शाहजहांपुर के आगे लखनऊ हाईवे पर निकलेंगे. इसी तरह लखनऊ से वाया सीतापुर आने वाले वाहन लखीमपुर में थाना मैगलगंज के औरंगाबाद तिराहा से बरवर, मोहम्मदी होते हुए पीलीभीत और बरेली होकर अपने स्थानों पर पहुंचेंगे.

शाहजहांपुर में लखनऊ-बरेली हाईवे पर बरेली मोड़ से लेकर रेलवे ग्राउंड सभा स्थल और उसके आगे जमुक़ा तिराहा तक रैली के अलावा किसी अन्य वाहन को चलने की अनुमति नहीं है. बरेली मोड़ से हरदोई चौराहे तक उन्हीं वाहनों को गुजरने दिया जाएगा, जो चौराहे से मुड़कर हरदोई को जाना है.

एसपी एस.आनंद ने कहा कि जनसभा में आने वाले वाहनों पर किसी तरह की रोक नहीं होगी.ट्रैफिक डायवर्जन के तहत प्रधानमंत्री की जनसभा में आने वाले वाहनों को किसी भी रास्ते पर नहीं रोका जाएगा.यह सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों में खड़े किए जाएंगे.ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान सभी मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

यह भी है रुट डायवर्जन

-फर्रूखाबाद की ओर आने वाले वाहन जलालाबाद तिराहा से कटरा होते हुए जाएंगे.

– रोजा के जमुका तिराहा से सीतापुर की ओर से आने वाले वाहनों को अटसलिया से दियूरिया होते हुए निकाला जाएगा.

– मोहम्मदी से आने वाले वाहन दियूरिया मोड़ से अटसलिया, जमुका होते हुए सीतापुर भेजे जाएंगे.

– सतवां रिंग रोड तिराहा से निगोही व नियामतपुर मोड़ के पास से सिधौली व दियूरिया से शहर के लिए सभी वाहनों को रोका जाएगा.

Also Read: PM Modi Kashi Visit: काशी में PM मोदी बोले- ‘जब भी देश संकट में आता है, कोई ना कोई संत अवतरित हो जाता है’

– रामचंद्र मिशन के हरदोई चौराहा से मेजबान होटल की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे.

– बरेली मोड़ चौराहा से हरदोई चौराहा की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

– तिलहर के नगरिया मोड़ से रिंग रोड की तरफ से रैली के लिए वाहन नहीं जाएंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद