हजारीबाग के केरेडारी में कार्डधारियों को 19 माह से नहीं मिला राशन, इस महिला समूह पर लगा गंभीर आरोप

गरीब कल्याण योजना के तहत हजारीबाग के केरेडारी में कार्डधारियों को 19 माह से फ्री में मिलने वाला राशन नहीं मिला है. इस मामले में 200 कार्डधारियों ने महिला समूह पर गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर डीसी को शिकायत पत्र भी सौंपा है.

By Samir Ranjan | November 14, 2022 3:57 PM

Jharkhand News: हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी में गरीब कल्याण योजना (Poor Welfare Scheme) के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन लाभुकों को पिछले 19 महीने से नहीं मिल रहा है. कार्डधारियों ने महिला समूह पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. मामला केरेडारी थाना क्षेत्र की सलगा पंचायत स्थित सायल गांव की है. इस मामले में कार्डधारियों ने हजारीबाग डीसी को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है.

कार्डधारियों ने डीसी को सौंपा शिकायत पत्र

डीसी को लिखे शिकायत पत्र में कार्डधारियों ने कहा कि कोरोना काल से सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने की व्यवस्था शुरू की है. तब से आज तक किरण स्वयं सहायता समूह के पीडीएस दुकान द्वारा कार्डधारियों को मात्र तीन महीना ही मुफ्त राशन दिया गया. महीना का राशन नहीं मिलने से कार्डधारियों में काफी गुस्सा है. इसके अलावा कार्डधारियों ने प्रति सदस्य 500 ग्राम राशन कटौती करने एवं दुकान संचालक द्वारा कार्डधारियों को राशन कार्ड काटने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

किरण स्वयं सहायता समूह पर लगा आरोप

कार्डधारियों ने डीसी और एमओ को पत्र लिखकर किरण स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सीता देवी, सचिव और कोषाध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई करने का मांग की है. आवेदन में वार्ड सदस्य जितेंद्र यादव, पवन रजक, शीबा महतो, अनिता देवी, कौलेश्वर महतो, चरक रजक, चेतलाल यादव, किशुन महतो, बालेश्वर महतो, भेखलाल महतो, प्रभु यादव, झनकू महतो, चिंता देवी, उषा कुमारी, निर्मल महतो समेत सैकड़ों कार्डधारियों का हस्ताक्षर है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के 5 पूर्व मंत्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये आदेश

राशन डकारने के आरोप मामले में बेनतीजा रही बैठक

इधर, पीडीएस दुकान संचालक द्वारा पिछले 19 महीना का मुफ्त राशन के गबन मामले को लेकर सायल में दो दिनों तक लगातार मुखिया के नेतृत्व में पंचायत किया गया, लेकिन बैठक बेनतीजा रहा. बैठक में महिला समूह पदाधिकारी, सदस्य और कार्डधारी शामिल हुए. इस बैठक में कार्डधारियों ने आज तक हर महीना नगद वाला राशन देने की बात कही, जबकि दुकान संचालक अध्यक्ष सीता देवी ने मुफ्त वाला राशन हर महीना बांटने की बात कही. राशन गबन का मामला उच्च स्तरीय होने के कारण मुखिया को पंचायत खारिज करना पड़ा. साथ ही कार्डधारियों को आगे की कार्रवाई करने की बात कही.

मामला सही होने पर दुकान संचालक पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में प्रभारी एमओ रवि राजा ने कहा कि राशन गबन की सूचना मिली है. आवेदन मिलते ही मामले की जांच कर समूह के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा.

रिपोर्ट : अरुण यादव, केरेडारी, हजारीबाग.

Next Article

Exit mobile version