Aligarh News: धनीपुर एयरपोर्ट के निकट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, पाइलट और ट्रेनी घायल

अलीगढ़ की धनीपुर एयरपोर्ट आज एक बड़ा हादसा हुआ. जहां एक पायनियर फ्लाइंग क्लब का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पायलट और ट्रेनी दोनों घायल हो गए.

By Prabhat Khabar | January 22, 2022 9:17 PM

Aligarh News: अलीगढ़ के धनीगढ़ एयरपोर्ट के निकट एक पायनियर फ्लाइंग क्लब का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान दुर्घटनाग्रस्त हो खेत में गिरा. हादसे में पायलट और ट्रेनी दोनों घायल हो गए.

अलीगढ़ में प्लेन दुर्घटनाग्रस्त

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के एयरपोर्ट पर विमान उड़ाना सिखाया जाता है. पायनियर फ्लाइंग एकेडमी का एक विमान शुक्रवार रात 8 बजे के लगभग नाइट फ्लाइंग कर रहा था. कोहरा अधिक था. विमान में पायलट और एक ट्रेनी थे, अचानक एयरपोर्ट से पहले पिखलौनी गांव के ऊपर से प्लेन एक किसान के खेत में गिरा और बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रेनर और ट्रेनी दोनों घायल हो गए. प्लेन पूरी तरह से समाप्त हो गया. प्लेन की कीमत लगभग 2 से 2.5 करोड़ आंकी जा रही है.

Aligarh news: धनीपुर एयरपोर्ट के निकट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, पाइलट और ट्रेनी घायल 2
डीजीसीए की टीम ने किया मुआयना

प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही डीजीसीए की टीम धनीपुर एयरपोर्ट के पास घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने मौके पर जाकर घटना का मुआयना किया. प्लेन लगभग पूरी तरीके से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, उसके सही होने या फिर होने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है.

Also Read: बरेली में लोन रिकवरी करने आये एजेंट को स्थानीय लोगों ने बंधक बनाकर पीटा, बाद में किया समझौता 2021 में भी हुआ था एक और प्लेन दुर्घटनाग्रस्त

बीते 11 जुलाई 2021 को भी धनीपुर एयरपोर्ट पर एंबीशन फ्लाइंग क्लब प्राइवेट लिमिटेड का एक प्लेन लैंडिंग गेयर टूटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसी धनीपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर प्रस्तावित है.

Also Read: Aligarh News: ईवीएम-वीवीपैट ट्रेंनिग में कुल 452 कर्मी रहे अनुपस्थित, DM ने दिए एफआईआर के आदेश

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version