Palm Sunday 2022: खजूर रविवार कल, मसीही विश्वासी निकालेंगे शोभायात्रा

Palm Sunday 2022: इसाई धर्मावलंबियों का पर्व त्योहार दस अप्रैल को खजूर रविवार के साथ शुरु होगा. खजूर रविवार के साथ ही इसाई धर्मावलंबियों का पर्व त्‍योहार शुरु हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 10:21 AM

Palm Sunday 2022: मसीही विश्वासी 10 अप्रैल को खजूर रविवार मनायेंगे. पुरुलिया रोड व अन्य जगहों पर खजूर की डालियों की बिक्री शुरू हो गयी है. मसीही विश्वासी खजूर की डालियां लेकर चर्च जायेंगे और धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगें. आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा है कि हम दु:ख भोग रविवार (खजूर रविवार) के दिन मूल रूप से यह स्मरण करते हैं कि प्रभु यीशु यहूदियों के जय-जयकार के साथ येरुसालेेम में प्रवेश करते हैं.

उन्होंने बताया कि सोमवार से हम दु:खभोग सप्ताह की पवित्र धर्मविधियों में भाग लेंगे और शनिवार रात जागरण की धर्मविधि में प्रभु के पुनरुत्थान को आनंदपूर्वक मनायेंगे. हमारी मुक्ति के इन्हीं महान रहस्यों में योग्यतापूर्वक भाग लेने के लिए, चालीसा की अवधि में हम अपने को तैयार कर रहे हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करें कि प्रभु यीशु के दु:ख में हम दुखित हो सकें और उनकी मनोव्यथा में मनोव्यथित हो सके़ं हम प्रभु यीशु के वचन को याद करें.

वे कहते हैं : जब मैं पृथ्वी से ऊपर उठाया जाऊंगा, तो सबको अपनी ओर आकृष्ट करूंगा.

गिरिजाघरों की समय सारिणी

संत मरिया महागिरजाघर : सुबह पांच बजे पहली मिस्सा, सुबह 6:30 बजे दूसरी मिस्सा और सुबह आठ बजे तीसरी मिस्सा होगी. सुबह 8:30 बजे की मिस्सा से पूर्व खजूर की डाली की आशीष की विधि पूरी की जायेगी. चर्च परिसर में खजूर की डाल के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. मुख्य अनुष्ठान आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो की देखरेख में होगा.

संत पॉल कैथेड्रल, बहुबाजार : बिशप बीबी बास्के सुबह छह बजे खजूर प्रभुवार का प्रभुभोज अनुष्ठान संपन्न करायेंगे. दूसरा अनुष्ठान सुबह 10:30 बजे है. इसके मुख्य अनुष्ठक रेव्ह जेएम टोपनो होंगे.

क्राइस्ट चर्च, मेन रोड : सुबह 6:30 बजे से यूथ सर्विस की उपासना होगी़ इसका संचालन रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा व रेव्ह ममता बिलुंग करेंगे. शप जॉनसन लकड़ा उपदेश देंगे और रेव्ह बी टोपनो प्रभुभोज अनुष्ठक होंगे. 10:30 बजे दूसरी उपासना है, जिसका संचालन रेव्ह ममता बिलुंग करेंगी व रेव्ह सीमांत तिर्की उपदेश देंगे़ शाम 5:30 बजे की चर्च सर्विस का संचालन रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा करेंगे.

एनडब्ल्यूजीइएल चर्च : पलमारुम रविवार की पहली आराधना सुबह नौ बजे से है. इसमें धर्मविधि का संचालन रेव्ह यीशु नासरी मिंज व रेव्ह जय दीपक टोप्पो करेंगे़ वहीं, बिशप निस्तार कुजूर उपदेशक होंगे. दूसरी आराधना दोपहर 12 बजे से संगति भवन में होगी. संचालन कैंडिडेट एडवर्ड जॉर्ज लकड़ा करेंगे, वहीं, रेव्ह सोलोमन एक्का उपदेशक होंगे.

यीशु के दु:खभोग का स्मरण

मसीही विश्वासियों ने शुक्रवार को गिरजाघरों में क्रूस रास्ता में शामिल होकर कलवरी पर्वत के मार्ग पर यीशु ख्रीस्त के उस क्रूस दु:खभोग का स्मरण किया, जो उन्होंने मनुष्यों के पापों के उद्धार के लिए झेला.

बिशपों ने की विशेष प्रार्थना

झारखंड बिशप फेलोशिप की बैठक कांके में हुई. इसमें बिशपों ने समाज व राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समुचित कदम उठाने का निर्णय लिया. बिशपों ने राज्य व देश के लिए विशेष प्रार्थना की़ मौके पर नवनियुक्त बिशप सुरेश सांगा का अभिनंदन भी किया गया़ बैठक की अध्यक्षता बिशप अनिल रेवन ने की़ बैठक में बिशप डेनिएल पोनराज, बिशप फूलचंद महतो, बिशप एम पांडा, बिशप जयवंत तिर्की, सचिव संजय मिंज, संजय टोप्पो, राजन भुइयां, विनीत मानकी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version