एनपीआर-एनआरसी को किया खारिज, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

झारखंड सरकार नेशनल पॉपुलेशन रिपोर्ट, एनपीआर और नेशनल रजिस्ट्रेशन ऑफ सिटीजन एनआरसी के वर्तमान प्रारूप को लागू नहीं करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है़

By Pritish Sahay | March 24, 2020 3:37 AM

रांची : झारखंड सरकार नेशनल पॉपुलेशन रिपोर्ट, एनपीआर और नेशनल रजिस्ट्रेशन ऑफ सिटीजन एनआरसी के वर्तमान प्रारूप को लागू नहीं करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है़ राज्य सरकार एनपीआर को वर्ष 2010 के प्रारूप पर लागू करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है, इसके वर्तमान स्वरूप को लागू नहीं करने का आग्रह किया है़ सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया़

सदन में अचानक इस प्रस्ताव के आने और पारित होने के बाद भाजपा विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया़ विपक्ष के भाजपा विधायक वेल में घुस गये़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी़ बांग्लादेशी घुसपैठियों काे संरक्षण देना बंद करो, देशद्रोहियों का समर्थन करना बंद करो, कानून विरोधी काम बंद करो के नारे लगा रहे थे. सरकार ने सदन में यह प्रस्ताव अचानक लाया, विपक्ष के विधायक दंग थे़ वहीं सत्ता पक्ष के विधायक इस प्रस्ताव का खड़ा हो कर समर्थन किया़

विधानसभा में कोरोना इफेक्ट : कार्यमंत्रणा की बुलायी बैठक, विधानसभा सत्र स्थगित करने का लिया निर्णय : रांची. काेरोना को देखते बजट सत्र को 14वें दिन विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया़ सोमवार को सत्र शुरू होते ही स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सदन को बताया कि कार्यमंत्रणा की बैठक होगी़ उन्होंने सदन में कहा कि विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण हमारे राज्य के लिए भी खतरा बन गया है़

लॉकडाउन की स्थिति में पूरी व्यवस्था इसमें लगी है़ सरकार भी उसी दिशा में काम कर रही है़ इसके बाद स्पीकर ने दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी़ दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद उन्होंने सदन को बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सदन की कार्यवाही अनिश्वित काल के लिए स्थगित की जाये़ सदस्यों ने कोरोना को लेकर व्यापक तैयारी का आग्रह किया़

माले विधायक विनोद सिंह ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के बारे मे बताया़ मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों से समन्वय के लिए अफसरों की टीम बनायी जायेगी़ सदन में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विधायकों के बीच मास्क बांटे गये़

Next Article

Exit mobile version