Varanasi News: NEET सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश सिंह की गिरफ्तारी जल्द, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

नीट परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सरगना पीके की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है, क्योंकि जिला न्यायालय ने पीके समेत 5 अन्य आरोपियों को खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 2, 2021 7:30 PM

Varanasi News: नीट (NEET) परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सरगना PK उर्फ नीलेश की गिरफ्तारी के लिए जिला न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने 6 आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 3 टीमें गठित की हैं.

बिहार के पटना निवाशी नीलेश सिंह उर्फ PK की अग्रिम जमानत की अर्जी सोमवार को अदालत ने खारिज कर दी थी. वाराणसी अदालत से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद पीके हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल करता.

वाराणसी पुलिस ने इस पूरे मामले में तेजी दिखाते हुए सबूतों और दलीलों के आधार पर पीके और अन्य 5 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया. पुलिस के साक्ष्य और दलीलों पर अदालत ने पीके और 5 अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया.

Also Read: NEET Exam: पुलिस के रडार पर सॉल्वर गैंग के 25 लोग, 50 दिन बाद भी मास्टर माइंड गिरफ्त से दूर

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है. गोपनीयता के कारण नाम उजागर नहीं किया जा रहा, लेकिन न्यायालय द्वारा जिनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है वह शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version