बरेली में आज नहीं हुए नामांकन, सोमवार को प्रत्याशियों की नामांकन के लिए लगेगी लंबी लाइन

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बरेली में आज एख भी नामांकन नहीं हुआ. हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशी कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने पहुचेंगे.

By Prabhat Khabar | January 22, 2022 10:22 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ. रविवार को भी आयोग की तरफ से छुट्टी है. जिसके चलते सोमवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशी कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने पहुचेंगे. शुक्रवार को दावेदारों ने 67 नामांकन पत्र खरीदे थे.

जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शनिवार शाम उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह की ओर से द्वितीय और चौथे शनिवार और रविवार के अवकाश का पत्र जारी किया गया है. इसमें बताया है कि वित्त मंत्रालय ने दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक का अवकाश होता है. इसलिए यह फैसला लिया गया है.

Also Read: बरेली में लोन रिकवरी करने आये एजेंट को स्थानीय लोगों ने बंधक बनाकर पीटा, बाद में किया समझौता

निर्वाचन अधिकारियों को दूसरे और चौथे शनिवार के साथ अवकाश के दिनों में कोई भी नामांकन पत्र न लेने के निर्देश दे दिए गए हैं. यह पत्र मिलने के बाद बरेली की कैंट, शहर, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, आंवला, मीरगंज, बहेड़ी, नवाबगंज और फरीदपुर के साथ शाहजहांपुर जिले की कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर और ददरौल विधानसभा के नामांकन कक्षों समेत कलक्ट्रेट में सन्नाटा पसरा रहा.

सूचना न मिलने पर कुछ लोग नामांकन पत्र खरीदने आए, जो सन्नाटा देख लौट गए. बदायूं में भी ऐसा ही नजारा था. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर शाम आयोग से सूचना आने पर अवकाश घोषित कर दिया गया है. नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी तक है, लेकिन अब सोमवर यानी 24 जनवरी को नामांकन दाखिल करने वालों की काफी भीड़ होगी.

Also Read: Aligarh News: धनीपुर एयरपोर्ट के निकट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, पाइलट और ट्रेनी घायल

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version