नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने ली शपथ, ‍राजभवन में अमित शाह और जेपी नड्डा भी रहे मौजूद

Nitish Kumar Cabinet: बिहार के (Bihar) अगले सीएम के रूप में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शपथ लेने जा रहे हैं. आज शाम 4.30 बजे राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauha) नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2020 1:05 PM

Nitish Kumar Cabinet: बिहार के अगले सीएम के रूप में नीतीश कुमार ने शपथ ले ली है. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. वहीं, राजद ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया.


नीतीश कुमार के साथ दो डिप्टी सीएम

नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ली. उनके अलावा बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई. इसके पहले बीजेपी नेता रेणु देवी ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. अगर बिहार की जनता ने एनडीए को चुना है तो हम मिलकर काम करेंगे. वहीं, तारकिशोर प्रसाद ने भी डिप्टी सीएम बनाए जाने पर खुशी जाहिर की. दोनों को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई है.


नीतीश कुमार के साथ इन्होंने ली शपथ 

  • तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम

  • रेणु देवी- डिप्टी सीएम

  • विजय कुमार चौधरी- मंत्री

  • विजेंद्र प्रसाद यादव- मंत्री

  • अशोक चौधरी- मंत्री

  • मेवालाल चौधरी- मंत्री

  • शीला कुमारी- मंत्री

  • संतोष सुमन- मंत्री

  • मुकेश सहनी- मंत्री

  • मंगल पांडेय- मंत्री

  • अमरेंद्र प्रताप सिंह- मंत्री

  • रामप्रीत पासवान- मंत्री

  • जीवेश मिश्रा- मंत्री

  • रामसूरत राय- मंत्री

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version