Varanasi News: नीट सॉल्वर गैंग में पटना एम्स का डॉक्टर भी शामिल, तलाश में बिहार से त्रिपुरा तक छापेमारी

नीट सॉल्वर गैंग में शामिल आरोपियों में पटना निवासी एम्स डॉक्टर सहित चार आरोपियों की पहचान उजागर हुई है. इन आरोपियों की तलाश में कमिश्नरेट पुलिसल लगातार अगल- अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 28, 2021 11:57 AM

Varanasi News: नीट में सॉल्वर गैंग से जुड़े और पटना में एम्स से पढ़ाई कर चुके दरभंगा निवासी डॉक्टर गणेश समेत चार लोगों की तलाश में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की टीम बिहार में छापेमारी कर रही है. डॉक्टर गणेश के अलावा दो दवा कारोबारी और एक ज्वेलर पुलिस के निशाने पर हैं. इनके पास गिरोह का मास्टर माइंड नीलेश कुमार उर्फ PK का आना जाना था.

बिहार से लेकर त्रिपुरा तक छापेमारी

बता दें कि पीके से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. डॉ गणेश की तलाश में पुलिस की टीम बिहार के पटना से लेकर त्रिपुरा तक छापेमारी कर रही है. गैंग में शामिल पटना एम्स के पास आउट डॉ. गणेश के अलावा पटना के ही रहने वाले चंदन, पीयूष और संजीव की पहचान सामने आई है.

तलाश में लगे क्राइम ब्रांच के अधिकारी

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि, फरार चारों आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों की तलाश में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों और क्राइम ब्रांच के अधिकारी लगे है.

Also Read: NEET: सॉल्वर गैंग का सरगना पीके उगलेगा राज, अब पता चलेगा कितनों ने फर्जीवाड़े से पास किया नीट
जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version