Navratri 2022: नवरात्रि अखंड ज्योत जलाते हैं तो, 9 दिनों तक करें इन नियमों का पालन

नवरात्रि के नौ दिनों में अखंड दीप जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. मान्यता है कि अखंड ज्योत जलाने वाले को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी कारण से यह ज्योत बुझने न पाये यदि ऐसा नहीं होता है तो इसे अशुभ माना जाता है. अखंड ज्योत जलाते समय इन नियमों का पालन करना चाहिए.

By Anita Tanvi | September 23, 2022 11:21 AM
undefined
Navratri 2022: नवरात्रि अखंड ज्योत जलाते हैं तो, 9 दिनों तक करें इन नियमों का पालन 8

नवरात्रि का अखंड दीपक केवल पीतल या मिट्टी के दीयों में ही जलाना चाहिए. दीपक जलाने के बाद कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए.

Navratri 2022: नवरात्रि अखंड ज्योत जलाते हैं तो, 9 दिनों तक करें इन नियमों का पालन 9

दीपक हवा से बुझे नहीं इसके लिए जाली या कांच से बनी चिमनी का उपयोग कर सकते हैं.

Navratri 2022: नवरात्रि अखंड ज्योत जलाते हैं तो, 9 दिनों तक करें इन नियमों का पालन 10

अखंड ज्योति का बुझना शुभ नहीं माना जाता है. याद रहे इस दीपक को नौ दिन तक जलते रहना चाहिए.

Navratri 2022: नवरात्रि अखंड ज्योत जलाते हैं तो, 9 दिनों तक करें इन नियमों का पालन 11

कॉटन स्वैब का इस्तेमाल करें. दीपक की लौ को हवा से दूर रखना चाहिए. इसमें घी या तिल का तेल मिलाते रहें. इसकी आंच को तेज करते रहें.

Navratri 2022: नवरात्रि अखंड ज्योत जलाते हैं तो, 9 दिनों तक करें इन नियमों का पालन 12

अखंड दीपक को साफ हाथों से ही छूना चाहिए. नौ दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करें.

Navratri 2022: नवरात्रि अखंड ज्योत जलाते हैं तो, 9 दिनों तक करें इन नियमों का पालन 13

जब नौ दिन पूरे हो जाएं तो अखंड दीप को स्वयं न बुझाएं. इसे अपने आप बंद होने दें. दीपक को बुझाना भी अशुभ माना जाता है.

Navratri 2022: नवरात्रि अखंड ज्योत जलाते हैं तो, 9 दिनों तक करें इन नियमों का पालन 14

नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान सात्विक भोजन ही करें.

Next Article

Exit mobile version