Photos : सांसद नुसरत जहां ने फ्लैट-भ्रष्टाचार के आरोप से पूरी तरह किया इंकार

पश्चिम बंगाल में तृणमूल सांसद नुसरत जहां पर 24 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था. जिस मामले पर सफाई देने के लिये बुधवार को तृणमूल सांसद ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया था.इस दौरान उन्होंने कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाये गये है वह सब गलत है.

By Shinki Singh | August 2, 2023 5:33 PM
undefined
Photos : सांसद नुसरत जहां ने फ्लैट-भ्रष्टाचार के आरोप से पूरी तरह किया इंकार 5

पश्चिम बंगाल में तृणमूल सांसद नुसरत जहां पर एक कंपनी के साथ मिलकर फ्लैट के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था. इस मामले पर नुसरत जहां का कहना है कि मुझ पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं वह बेबुनियाद है.

Photos : सांसद नुसरत जहां ने फ्लैट-भ्रष्टाचार के आरोप से पूरी तरह किया इंकार 6

तृणमूल सांसद नुसरत जहां का कहना है कि मैंने अपना घर भ्रष्टाचार के पैसे से नहीं खरीदा है. मैं जिस कंपनी से जुड़ी हुई थी उससे मैंने 1 करोड़ 16 लाख 30 हजार 285 रुपये का लोन लिया था. मैंने उन पैसों से एक घर खरीदा.

Photos : सांसद नुसरत जहां ने फ्लैट-भ्रष्टाचार के आरोप से पूरी तरह किया इंकार 7

मैंने बैंक से जुड़े सभी दस्तावेज अदालत की कार्रवाई के लिये जमा दे दिया है. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. इस घटना का कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. आरोप लगना बंद करें मामला कोर्ट में है.

Photos : सांसद नुसरत जहां ने फ्लैट-भ्रष्टाचार के आरोप से पूरी तरह किया इंकार 8

गौरतलब है कि भाजपा ने नुसरत की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ईडी के पास शिकायत दर्ज की थी. भाजपा नेता शंकुदेव का कहना है कि अगर ईडी यह शिकायत मिलने के बाद भी निष्क्रिय रही तो वह केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराएंगे.