बदमाशों ने पहले की हत्या, फिर सबूत मिटाने के लिए शव को ट्रक से कुचला, 70 लाख का काजू लेकर फरार

वाराणसी में बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी. उसके बाद सबूत मिटाने के लिए शव को ट्रक से कुचल दिया. ट्रक में 70 लाख रुपये का काजू लदा हुआ था.

By Prabhat Khabar | January 2, 2022 10:37 PM

Varanasi News: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के डाफी बाईपास पर बदमाशों ने ट्रक चालक की हत्या कर दी. हत्या दुर्घटना दिखे, इसके लिए बदमाशों ने चालक को टायर से कुचल दिया और ट्रक को लेकर फरार हो गए. ट्रक पर काजू लदा हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने ड्राइवर के मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

चोलापुर थाना क्षेत्र के कटारी गांव के निवासी ओम प्रकाश पाल लहरतारा निवासी ट्रक मालिक अनिल जयसवाल की गाड़ी चलाता था. ओम प्रकाश दो दिन पहले आंध्र प्रदेश से काजू लाद कर गोरखपुर के लिए चला था. वह शनिवार देर रात डाफी बाईपास पर टोल प्लाजा पार किया था. उसके बाद ड्राइवर बदमाशों के गिरफ्त में आ गया.

Also Read: Varanasi School Closed: वाराणसी में 8 जनवरी तक नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास चलाने की छूट

ड्राइवर की हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को ट्रक के पहिये से कुचल दिया और काजू लदी ट्रक ले कर फरार हो गए. ट्रक में लगभग 70 लाख का काजू लदा हुआ था.

Also Read: कोहरे की चादर में लिपटा वाराणसी का गंगा घाट, कोई रहा परेशान तो किसी को याद आई कुल्लू-मनाली की वादियां

लंका थाने पर पहुचे परिजनों ने बताया कि शनिवार रात में ट्रक मालिक का फोन आया कि ओम प्रकास को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक लूट ली गयी है और हत्या कर के बदमाश फरार हो गए हैं.

इस पूरे मामले पर ACP प्रवीण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. तीन टीमों का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version