मीडिया कप फुटबॉल : टीम अजय के बाद गंगा, दामोदर और मयूराक्षी भी सेमीफाइनल में, फाइनल मुकाबला 17 को

प्रेस क्लब रांची के तत्वावधान में चल रहे मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लीग मुकाबले समाप्त हुए. अजय के बाद गंगा, दामोदर और मयूराक्षी सेमीफाइनल में पहुंच गयी. सेमीफाइनल का दोनों मुकाबला 15 सितंबर को खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला दुधिया रोशनी में 17 सितंबर को खेला जायेगा.

By AmleshNandan Sinha | September 14, 2022 12:00 AM

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे मीडिया कप फुटबॉल के तीसरे दिन टीम गंगा ने टीम भैरवी को 3-0 से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. वहीं, टीम दामोदर ने टीम स्वर्णरेखा के साथ और टीम मयूराक्षी ने टीम अजय के खिलाफ मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रोक सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की. मंगलवार को मुख्य स्टेडियम में खेले गये पहले मुकाबले में टीम गंगा ने मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर महतो के शानदार मैदानी गोल की बदौलत टीम भैरवी के खिलाफ पहले ही मिनट में 1-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद राजेश सिंह ने 21वें और प्रमोद सिंह ने 29वें मिनट में गोल दाग टीम को 3-0 से जीत दिलायी.

मयूराक्षी और अजय का मुकाबला बराबरी पर छूटा

इस जीत के साथ ही गंगा ग्रुप A का विजेता बना. एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड में मयूराक्षी और अजय के बीच खेला गया पहला मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा. मयूराक्षी के कुमार सौरव ने मैच के 6ठे मिनट में गोल दाग बढ़त दिलाई लेकिन अजय के मनोज ने 15वें मिनट में गोल दाग मुकाबला बराबरी पर ला दिया. मैच का अंत इसी स्कोर पर हुआ और मयूराक्षी ग्रुप B से उपविजेता बनते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गयी.

Also Read: मीडिया कप फुटबॉल में टीम अजय और मयूराक्षी का जीत से आगाज, मंत्री मिथलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन
शंख ने दिया वाकओवर

मुख्य स्टेडियम में दूसरा मुकाबला वॉक ओवर के साथ खत्म हुआ. निर्धारित समय तक अमानत के खिलाफ मैच के लिए शंख के मात्र 5 खिलाड़ी ही मैदान पहुंचे. इसके बाद रेफरी ने टीम पूरा करने के लिए शंख को 20 मिनट का वक्त दिया. इसके बाद टीम अमानत के पक्ष में फैसला सुनाया गया. एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड के दूसरे मुकाबले में टीम दामोदर ने टीम स्वर्णरेखा को 1-1 की बराबरी पर रोक सेमीफाइनल में जगह बनायी. मैच के 21वें मिनट में नदीम जफर ने स्वर्णरेखा के लिए गोल किया. दामोदर को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक गोल की दरकार थी और दामोदर के शंकर ठाकुर ने 30वें मिनट में गोल दाग सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म करा दिया.

मंगलवार के मैन ऑफ द मैच

गंगा बनाम भैरवी : भुनेश्वर महतो

मयूराक्षी बनाम अजय : मनोज कुमार

स्वर्णरेखा बनाम दामोदर : रंजीत

पहले सेमीफाइनल में टीम गंगा और टीम मयूराक्षी के बीच होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में टीम अजय और टीम दामोदर के बीच खेला जायेगा. मैन ऑफ द मैच क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा व पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह ने मैच के बाद ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

प्वाइंट टेबल

ग्रुप A

गंगा : 8 प्वाइंट (1 ड्रॉ+2 जीत)

दामोदर : 5 प्वाइंट (2 ड्रॉ+1 जीत)

स्वर्णरेखा : 2 प्वाइंट (2 ड्रॉ+1 हार)

भैरवी : 1 प्वाइंट (1 ड्रॉ+2 हार)

ग्रुप B

अजय : 7 प्वाइंट (2 जीत+1 ड्रॉ)

मयूराक्षी : 5 प्वाइंट (1 जीत+2 ड्रॉ)

अमानत : 4 प्वाइंट (1 हार+1 ड्रॉ+1 वॉक ओवर)

शंख : 0 प्वाइंट (1 हार+1 हार+ वॉक ओवर)

15 सितंबर, गुरुवार के सेमीफाइनल मुकाबले

पहला सेमीफाइनल

8 बजे : गंगा vs मयूराक्षी (मैदान 1)

दूसरा सेमीफाइनल

9 बजे : अजय vs दामोदर (मैदान 1)

Next Article

Exit mobile version