अलीगढ़: मेयर ने कुर्सी संभालते ही 4 रोबोट मशीनों और रूफटॉप सोलर पैनल का किया उद्घाटन, बोले- विकास ही लक्ष्य

अलीगढ़ में महापौर प्रशांत सिंघल ने जवाहर भवन स्थित अपने कार्यालय में पहुंचकर नगर आयुक्त अमित आसेरी और अपनी माता सुनीता सिंघल की मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण किया. अपने पहले ही दिन जन सहभागिता को बेहद महत्वपूर्ण बताया और अलीगढ़ को "ग्रीन-अलीगढ़, क्लीन अलीगढ़" बनाने का संकल्प लिया.

By Prabhat Khabar | May 29, 2023 7:47 PM

Aligarh : शहर में सोमवार को महापौर प्रशांत सिंघल ने जवाहर भवन स्थित अपने कार्यालय में पहुंचकर नगर आयुक्त अमित आसेरी और अपनी माता सुनीता सिंघल की मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण किया. महापौर ने अपने पहले ही दिन जन सहभागिता को बेहद महत्वपूर्ण बताया और अलीगढ़ को “ग्रीन-अलीगढ़, क्लीन अलीगढ़” बनाने का संकल्प लिया.

महापौर ने इसी उद्देश्य के साथ विकास कार्यों और शासन की जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को अपना पहला उद्देश्य बनाया है. कार्यभार ग्रहण करने के बाद महापौर ने शहर की सफाई व्यवस्था व तंग गलियों से जल्द से जल्द कूड़ा उठाने को प्रभावी बनाने के लिए शासन द्वारा अवमुक्त धनराशि से 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 88.00 लाख रुपए से क्रय किए गए 4 रोबोट वाहनों की सौगात को नगर आयुक्त संग विधिवत नारियल फोड़कर शहरवासियों को सौपा.

सेवा भवन की कार्यशैली को देखा

महापौर ने अपने पहले ही दिन नगर आयुक्त के साथ नगर निगम जन्म मृत्यु काउंटर हाउस टैक्स काउंटर सिंगल विंडो नगर निगम, सेवाभवन के सभी तलों व विभागों को देखा. महापौर ने सफाई कार्मिकों को अपने पटल की साफ-सफाई अपने घर की भांति रखने की सीख दी. वहीं नगर आयुक्त ने महापौर को विस्तार से जन्म-मृत्यु पंजीकरण व्यवस्था को ऑनलाइन और पब्लिक की सहूलियत के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने के साथ-साथ मीडिया एवं जनसंपर्क विभाग महाप्रबंधक जल लेखा विभाग मुख्य अभियंता संपत्ति विभाग आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी .

सेवा भवन के शौचालय में मिली गंदगी

सेवा भवन में निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी मिलने पर महापौर ने सभी शौचालयों में सफाई के बेहतर इंतजाम और साबुन-तौलिया अनिवार्य रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही महापौर ने नगर निगम व स्मार्ट सिटी अंतर्गत जहां-जहां पर भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. वहां पर पब्लिक की सहूलियत के लिए बैरीकेट्स तत्काल लगाए जाएं और उसको वार्ड मेंबर द्वारा चेक किया जाये. महापौर ने कहा नागरिकों की सुरक्षा भी मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसलिए जहां पर भी अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा सड़कें खोदी गयी गई है अथवा निर्माण हो रहा है. वहां पर सुरक्षा के लिए चारों ओर से बैरिकेट्स और संकेतांक तत्काल लगाए जाएं.

बरसात से पहले नालों की सफाई

महापौर नालों की सफाई वर्षा ऋतु से पहले पूर्ण कराने, जल निकासी का रोड मैप तैयार करने, बढ़े हुए हाउस टैक्स की मानक और नियमों को देखने के बाद व्यवस्था में सुधार लाने, पब्लिक की सहूलियत के लिए 4 जोन में ऑनलाइन टैक्सेशन मशीन लगाने के भी निर्देश दिये हैं.

रुफ टाप सोलर पैनल का उद्घाटन

माननीय प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री रूफटॉप सोलर प्लांट योजना और उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के तहत नगर आयुक्त अमित आसेरी के सार्थक प्रयास, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और नगरीय क्षेत्र में इलेक्ट्रिक एनर्जी को बचाने के उद्देश्य व सार्थक प्रयास से सेवा भवन बिल्डिंग पर 24 लाख रुपये की लागत से बने रूफटॉप सोलर पैनल का महापौर और नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

रूफ टॉप सोलर प्लांट चालू होते ही अलीगढ़ नगर निगम प्रदेश का पहला नगर निकाय बन गया. जहां पर इलेक्ट्रिक एनर्जी को सेव करने के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किया है. इस उपलब्धि पर महापौर ने नगर आयुक्त अमित आसेरी के प्रयास को सराहा व बधाई दी .

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version