मैरी कॉम ने तोड़ी चुप्पी, बॉक्सिंग से संन्यास की खबर को बताया गलत

छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने खेल से संन्यास की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और उनका अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं है.

By Agency | January 25, 2024 10:17 AM

छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने खेल से संन्यास की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और उनका अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं है. लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मेरीकोम ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘मीडिया के मेरे दोस्तों, मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. जब भी मुझे संन्यास का ऐलान करना होगा तो मैं खुद सभी को बताऊंगी.’

Also Read: IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
मैने खेल को अलविदा नहीं कहा है: मैरी कॉम

दरअसल डिब्रूगढ़ में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान मैरी कॉम के हवाले से मीडिया में उनके संन्यास की खबरें सामने आई. मैरी कॉम ने कहा था कि उम्र का बंधन होने से अब वह ओलंपिक नहीं खेल सकेंगी. पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘मैने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी है जिसमें कहा गया कि मैंने खेल को अलविदा कह दिया जो सही नहीं है.’

उम्र होने की वजह से ओलंपिक में नहीं ले सकती भाग: मैरी कॉम

उन्होंने कहा, ‘मैं 24 जनवरी को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रही थी जहां मैं बच्चों की हौसला अफजाई कर रही थी. मैंने कहा था कि मेरे भीतर अभी भी खेलों में नयी ऊंचाइयां छूने की भूख है लेकिन ओलंपिक में उम्र की सीमा होने से मैं भाग नहीं ले सकती. मैं हालांकि अपना खेल जारी रख सकती हूं और मेरा फोकस फिटनेस पर है.’

Also Read: IND vs ENG: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं MS DHONI का ये टेस्ट रिकॉर्ड
संन्यास लेने से पहले सभी को बताऊंगी

41 वर्ष की मैरी कॉम ने आगे लिखा, ‘मैं जब भी संन्यास का फैसला लूंगी, सभी को बताऊंगी. कृपया अपनी खबर दुरूस्त कर लें.’ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के नियमों के तहत ओलंपिक जैसी एलीट स्पर्धा में 40 वर्ष तक की उम्र के ही पुरुष और महिला मुक्केबाज भाग ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version