Mandakini ने ‘राम तेरी गंगा मैली’ के इस विवादित सीन को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- इसकी कहानी…

'राम तेरी गंगा मैली' में मंदाकिनी के साथ राज कपूर के स्वर्गीय बेटे राजीव कपूर मुख्य भूमिका में थे. संयोग से न तो राजीव और न ही मंदाकिनी फिल्म की सफलता का फायदा उठा सके. इसके दो सीन विशेष रूप से विवाद का कारण बने - पहला ब्रेस्टफीडिंग वाला सीन था.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 25, 2022 1:09 PM

राज कपूर की चर्चित फिल्म राम तेरी गंगा मैली से खासा लोकिप्रियता हासिल करनेवाली अभिनेत्री मंदाकिनी ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर कई खुलासे किये हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस मंच के लिए आभारी है जो फिल्म ने उसे दिया था, लेकिन वह जानती है कि वो हर प्रोजेक्ट जिसमें वो बाद में शामिल हुई वो सफलता के उस स्तर तक नहीं पहुंच सकती थी. 1985 में रिलीज हुई राम तेरी गंगा मैली राज कपूर की आखिरी फिल्म थी.

इन सीन्स पर मचा था विवाद

फिल्म में मंदाकिनी के साथ राज कपूर के स्वर्गीय बेटे राजीव कपूर मुख्य भूमिका में थे. संयोग से न तो राजीव और न ही मंदाकिनी फिल्म की सफलता का फायदा उठा सके. इसके दो सीन विशेष रूप से विवाद का कारण बने – पहला ब्रेस्टफीडिंग वाला सीन था. जबकि दूसरा एक गीत था जिसमें मंदाकिनी के किरदार को एक सी-थ्रू साड़ी में नहाते हुए दिखाया गया था.

ब्रेस्टफीडिंग वाले सीन को लेकर कही ये बात

ब्रेस्टफीडिंग वाले सीन के बारे में बात करते हुए दिग्गज अदाकारा ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा, “सबसे पहले, यह एक ब्रेस्टफीडिंग सीन नहीं था, इसे इस तरह से शूट किया गया था कि यह रीयल जैसा दिख सके. अगर मैं यह समझाऊं कि इसे कैसे शूट किया गया, तो इसकी कहानी लंबी होगी. स्क्रीन पर जो दरार नजर आती है, आप उसमें से बहुत कुछ देखते हैं, यह सब तकनीकी रूप से किया जाता है.”

लेकिन आज के समय में जिस तरह से…

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन आज के समय में जिस तरह से स्किन शो किया जाता है, वह कुछ भी नहीं था. हमें इसके बारे में बात भी नहीं करनी चाहिए. यह (उनका दृश्य) भी शुद्ध रूप था. आजकल यह सब कामुकता के बारे में है.” बता दें कि इस फिल्म में मंदाकिनी के किरदार को बेहद सशक्त बताया गया था लेकिन इस सीन को लेकर विवाद भी मचा था.

इस वजह से पद्मिनी कोल्हापुरे ने किया था फिल्म को ना

पिछले दिनों एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में दावा किया था कि राज कपूर 45 दिनों तक शूटिंग करने के बाद राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी की जगह उन्हें लेना चाहते थे. उन्होंने इसके लिए पद्मिनी से संपर्क किया था. लेकिन उन्होंने ब्रेस्टफीडिंग वाले सीन (जो स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था) की वजह से नहीं, बल्कि ऑनस्क्रीन किसिंग सीन की वजह से इस फिल्म को अस्वीकार कर दिया था.

Also Read: Sonali Phogat Death: पोस्टमार्टम के लिए राजी हुआ परिवार, भाई ने इन दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
हर कोई इस भूमिका को निभाना चाहता था

पद्मिनी कोल्हापुरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंदाकिनी ने कहा था, “मुझे (पद्मिनी कोल्हापुरे से किरदार के लिए संपर्क किए जाने के बारे में) जानकारी नहीं है. मैं केवल इतना जानता हूं कि हर कोई इस भूमिका को निभाना चाहता था लेकिन राज कपूर एक नया चेहरा चाहते थे इसलिए उन्होंने मुझे लिया. उन्होंने खुद यह बात कही है. उन्होंने कहा, ‘मैं किसी को शुद्ध गंगा कैसे बना सकता हूं, अगर उनकी एक स्थापित छवि है?’ मुझे ऐसा कुछ नहीं लगता… मुझे नहीं पता.’

Next Article

Exit mobile version