गाजियाबादः नंदग्राम में कूड़े के ढेर के पास मिला नर कंकाल, टोने-टोटके का शक, DNA टेस्ट के लिए भेजा गया

गाजियाबादः ACP रवि कुमार ने मीडिया से बताया थाना नंदग्राम में कूड़े के ढेर के पास एक नर कंकाल व 4 हड्डियों के पाए जाने की सूचना मिली. ऐसा लग रहा है कि यह टोने-टोटके का मामला है. नर कंकाल को पोस्टमॉर्टम व डीएनए जांच के लिए भेजा गया है.

By Shweta Pandey | May 30, 2023 7:15 AM

गाजियाबादः यूपी के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नंदग्राम इलाके में कूड़े के ढेर में मानव कंकाल मिला है. नर कंकाल सहित करीब 4 हड्डियां मिली हैं. नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम व डीएनए जांच के लिए भेज दिया है.

कब्रिस्तान से निकाली हुई हो सकती है नर कंकाल

नरकांकल मिलने से इलाके में हड़कंप तो मच ही गया है. साथ ही पुलिस मान रही है कि ये सभी हड्डियां किसी कब्रिस्तान से निकाली हुई हो सकती हैं. जिन्हें तंत्र-मंत्र के बाद यहां फेंक दिया गया हो. हालांकि पुलिस मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है.

खोपड़ी के साथ 4 हड्डियां मिली

दरअसल नंदग्राम थाना क्षेत्र में घूकना मोड़ के पास पूरा डंपिंग प्लेस है. जहां कुछ खाली प्लॉट में लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जाता है. इस वजह से वहां काफी कूड़ा इकट्ठा हो गया है. कल यानी सोमवार एक व्यक्ति की नजर वहां पड़े खोपड़ी पर गई. देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने इसकी सूचना यूपी-112 कंट्रोल रूम को दी. मौक पर पहुंची पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है खोपड़ी के साथ 4 हड्डियां मिली है. जिसमें दो हाथ, दो पैर है.


Also Read: गाजियाबाद में दिनदहाड़े शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या, प्रॉपर्टी से जुड़ा है विवाद
ACP गाजियाबाद रवि कुमार ने क्या बताया

रवि कुमार ACP गाज़ियाबाद ने मीडिया से बताया थाना नंदग्राम में कूड़े के ढेर के पास एक नर कंकाल व 4 हड्डियों के पाए जाने की सूचना मिली. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यह टोने-टोटके का मामला है. नर कंकाल को पोस्टमॉर्टम व डीएनए जांच के लिए भेजा गया है. मौके पर छानबीन की जा रही है. अब पोस्मार्टम और डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है.

Next Article

Exit mobile version