मालदा-बेंगलुरु अमृत भारत ट्रेन का पाकुड़ में होगा ठहराव, पाकुड़वासियों ने जाहिर की खुशी

पाकुड़ में डाउन मालदा टाउन बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस का पाकुड़ में ठहराव मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी को सुबह 9 बजे होगा. इसे पाकुड़ रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री-सह-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रवाना करेंगे.

By Prabhat Khabar | January 7, 2024 6:11 AM

पाकुड़ : मालदा-बेंगलुरू अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पाकुड़ रेलवे स्टेशन में भी होगा. इसको लेकर रेलवे ने आधिकारिक सूचना जारी कर दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ में अमृत भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्राचार किया था. जिसपर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री द्वारा पाकुड़ में अमृत भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर सहमति देने के बाद रेलवे ने आधिकारिक सूचना जारी कर दी है. ट्रेन का ठहराव 14 जनवरी से होगा. मालदा से बेंगलुरु जाने वाली अमृत भारत ट्रेन के पाकुड़ में ठहराव की घोषणा से पाकुड़ वासियों ने खुशी जाहिर की है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रयास से हुआ अमृत भारत ट्रेन का पाकुड़ में ठहराव

पाकुड़ के भाजपा जिला उपाध्यक्ष और ईस्टर्न जोनल पैसेंजर एसोसिएशन (इजरप्पा) के अध्यक्ष हिसाबी राय ने पाकुड़ में अमृत भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का आभार जताते हुए कहा कि पाकुड़ के आम जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सहयोग से मालदा-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव पाकुड़ में हुआ है. पाकुड़़ में डाउन मालदा टाउन बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस का पाकुड़ में ठहराव मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी को सुबह 9 बजे होगा. इसे पाकुड़ रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री-सह-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रवाना करेंगे.

Also Read: पाकुड़ : शादी के 16 साल बाद दहेज के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित, दो साल की सजा

Next Article

Exit mobile version