Mahindra की इस इलेक्ट्रिक कार के क्या कहने…मात्र 1 रुपये में तय कार लेती है एक किलोमीटर की दूरी!

महिंद्रा XUV400 प्रो EV में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है. इसके अलावा, इस कार में 6-एयरबैग, एक रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

By Abhishek Anand | January 28, 2024 2:46 PM

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार XUV400 EV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. इस कार के दोनों वेरिएंट, EC प्रो और EL प्रो, एक ही इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आते हैं जो 150bhp का अधिकतम पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Also Read: Mahindra Thar 5 Door आने के बाद सबकी बोलती हो जाएगी बंद, फरवरी से भारत में जमाएगी धाक

टेस्टिंग के दौरान रेंज

गैडीवाडी ने XUV400 EV की रियल रेंज टेस्टिंग की है. टेस्टिंग के दौरान कार को गुड़गांव के मानेसर से नोएडा तक चलाया गया. इस दौरान कार की कुल दूरी 136.9 किलोमीटर रही. टेस्टिंग के दौरान कार को फुल चार्ज किया गया था.

Also Read: Force Gurkha या Mahindra Thar दोनों में कौन है बेहतर ऑफ-रोड एसयूवी?

महिंद्रा XUV400 प्रो EV की रियल रेंज और 1 किलोमीटर का खर्च

टेस्टिंग के बाद पता चला कि कार की रियल रेंज 136.9 किलोमीटर है. यानी कार एक बार फुल चार्ज होने पर 136.9 किलोमीटर तक चल सकती है. टेस्टिंग के दौरान कार ने 21.2kWh इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम की. यदि 6.5 रुपये प्रति kWh के हिसाब से देखा जाए तो इसमें कुल 137.8 रुपये का खर्च आया. यानी कार से 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में 1 रुपये का खर्च आया.

रियल रेंज और 1 किलोमीटर का खर्च

  • महिंद्रा XUV400 प्रो EV की रियल रेंज 136.9 किलोमीटर निकली.

  • 1 किलोमीटर चलने में 1 रुपये का खर्च आया.

  • फुल चार्ज होने में 21.2kWh इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम हुई.

  • अपडेटेड XUV400 EV में 10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन लगी है.

  • इसकी शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये है.

Also Read: ‘बड़ी गाड़ी हो…तो ऐसी हो’, भारत की सबसे फेवरेट 7 सीटर लग्जरी कार, कीमत सिर्फ 10 लाख

महिंद्रा XUV400 फीचर्स

महिंद्रा XUV400 प्रो EV में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है. इसके अलावा, इस कार में 6-एयरबैग, एक रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

महिंद्रा XUV400 प्राइस

महिंद्रा XUV400 प्रो EV की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 15.49 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये है.

Also Read: Upcoming Budget Cars: 2024 शुरू होते ही 10 लाख की बजट वाली ये तीन कारें मचाएंगी धूम!

Next Article

Exit mobile version