Hyundai Venue का धुंआ छुड़ा रही Mahindra की 8 लाख तक वाली बजट कार, माइलेज में दो कदम आगे

कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों की दिलचस्पी के मुताबिक कारों के मॉडलों को बाजार में उतारती हैं. जब हम कोई सामान बाजार में खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले हमारे अंदर उसकी कीमत के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है. उसके बाद हम उसके रंग-रूप और खासियत की बात करते हैं.

By KumarVishwat Sen | December 22, 2023 1:53 PM

Mahindra XUV300 vs Hyundai Venue: स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी 300 और हुंडई वेन्यू में सीधा मुकाबला है. करीब 8 लाख वाली बजट कारों में आपको कौन सी कार खरीदनी है, यह आपकी च्वॉइस पर निर्भर करता है. कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों की दिलचस्पी के मुताबिक कारों के मॉडलों को बाजार में उतारती हैं. यह आपको तय करना है कि इन दोनों कारों में प्राइस, साइज, स्पेस, बूट स्पेस, सर्विस, माइलेज, फीचर्स, कलर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन्स के मामले में आपकी जरूरत के अनुसार कौन फिट बैठती है. आइए, जानते हैं.

हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी की प्राइस

जब हम कोई सामान बाजार में खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले हमारे अंदर उसकी कीमत के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है. अब हम हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 300 की कीमतों की बात करते हैं, तो हुंडई वेन्यू के पेट्रोल इंजन कार की कीमत एक्स-शोरूम में 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी 300 डब्ल्यू 2 पेट्रोल इंजन की एक्स-शोरूम में कीमत 7.99 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है. हालांकि, कंपनी ने अभी हाल के दिनों में इसकी कीमतों में करीब 32,000 रुपये का इजाफा किया है, तब इसकी कीमत बढ़कर 7.99 लाख रुपये हो गई है. वहीं, इन दोनों कारों की ऑन-रोड प्राइस की बात करें, तो हुंडई वेन्यू की ऑन-रोड प्राइस करीब 15.27 लाख रुपये से अधिक है, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी की ऑन-रोड प्राइस 16.88 लाख रुपये से अधिक हो जाती है.

हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी के इंजन और माइलेज

इसके अलावा, अब हम इन दोनों कारों के इंजन और माइलेज के बारे में बात करें, तो हुंडई वेन्यू के डीजल वाले टॉप मॉडल में 1493 सीसी का इंजन दिया गया है. वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी के डीजल इंजन वाले टॉप मॉडल में 1497 सीसी का इंजन है. अब इन दोनों कारों के माइलेज की बात करें, तो हुंडई वेन्य के डीजल इंजन वाले टॉप मॉडल वाली कार 24.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज मिलता है. वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी 300 के डीजल इंजन वाले टॉप मॉडल में 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.

हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी के वेरिएंट्स और कलर्स

हुंडई वेन्यू छह वेरिएंट्स में आती है, जिसमें ई, एस, एस प्लस, एसएक्स (ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) शामिल हैं. वहीं, यह कार छह मोनोटोन और एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन टायफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फियरी रेड, पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक और फैरी रेड के साथ फैंटम ब्लैक रूफ में उपलब्ध है. इसके अलावा, महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी कार पांच वेरिएंट में आती है, जिसमें डब्ल्यू2, डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) शामिल है. इसका टर्बोस्पोर्ट वर्जन बेस वेरिएंट डब्ल्यू2 को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है. वहीं, अगर इसके कलर्स की बात करें, तो इसमें तीन ड्यूल टोन और सात मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़ ड्यूल टोन, नापोली ब्लैक ड्यूल टोन, पर्ल व्हाइट ड्यूल टोन, रेड रेज, एक्वामरीन, पर्ल व्हाइट, डार्क ग्रे, डी सैट सिल्वर, नापोली ब्लैक और ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़ शामिल हैं. इस गाड़ी में 259 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Also Read: स्क्रैम्बलर और केटीएम को पछाड़ Himalayan 450 बनी नंबर वन, इस खिताब पर किया कब्जा

हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी का इंजन और ट्रांसमिशन

हुंडई वेन्यू कार में तीन इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/114 एनएम) (5-स्पीड एमटी), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) (6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी) और 1.5-लीटर डीजल (100 पीएस/240 एनएम) (6-स्पीड एमटी) दिए गए हैं. वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110पीएस प्रति 200एनएम), 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल (130पीएस प्रति 230एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (117पीएस प्रति 300एनएम) में उपलब्ध है. इसमें सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबक्स स्टैंडर्ड मिलता है. वहीं, डीजल इंजन और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है.

Also Read: जावा पेराक के प्रीमियम बाइक बनने का चकनाचूर! Royal Enfield की सुपर मेट्योर 650 क्रूजर बाइक ने जीता ये खिताब

हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी के फीचर्स

हुंडई वेन्यू कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा व गूगल वॉइस असिस्टेंट, 8-इंच टचस्क्रीन, एयर प्यूरीफायर और 4-वे पावर्ड ड्राइवर, सनरूफ, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट और स्टॉप, कूल्ड ग्लवबॉक्स और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलते हैं. वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी300 कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले स्पोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ (डब्ल्यू4 वेरिएंट से उपलब्ध) और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसके अलावा, इस कार में पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए दिए गए फीचर्स की बात करें, तो इसमें सात एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Next Article

Exit mobile version