Maserati MCPura और MCPura Cielo भारत में लॉन्च, कीमत ₹4.12 करोड़ से शुरू

Maserati ने भारत में MCPura और MCPura Cielo सुपरकार लॉन्च की है. जानिए इनकी कीमत, इंजन स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और खास फीचर्स

By Rajeev Kumar | October 4, 2025 9:08 PM

इटालियन लग्जरी कार निर्माता Maserati ने भारत में अपनी नई सुपरकारें MCPura और MCPura Cielo को लॉन्च कर दिया है. MCPura की कीमत ₹4.12 करोड़ और इसकी कन्वर्टिबल वर्जन MCPura Cielo की कीमत ₹5.12 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ये दोनों मॉडल Maserati MC20 का एडवांस वर्जन हैं और भारत में इसके ग्लोबल डेब्यू के सिर्फ तीन महीने बाद लॉन्च किए गए हैं.

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

दोनों कारें 3.0-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस हैं, जो 630hp की पावर और 720Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Maserati का दावा है कि MCPura Coupe सिर्फ 2.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. ये दोनों मॉडल इंटरनेशनल वर्जन के समान हैं.

नया AI Aqua Rainbow कलर और एग्रेसिव डिजाइन

MCPura और Cielo में नया AI Aqua Rainbow कलर पेश किया गया है, जो सूरज की रोशनी में रंग बदलता है और रेनबो इफेक्ट देता है. MCPura का डिजाइन MC20 से ज्यादा एग्रेसिव और एयरोडायनामिक है, जिसे रेस कार निर्माता Dallara ने ट्यून किया है. Coupe में मैट फिनिश और कन्वर्टिबल में ग्लॉसी फिनिश दी गई है.

लग्जरी इंटीरियर और एडवांस फीचर्स

इंटीरियर में Alcantara सीट्स दी गई हैं, जिनमें लेजर-एच्चिंग से 3D इफेक्ट मिलता है. Coupe में ग्लॉसी डिटेलिंग और Cielo में मैट डिटेलिंग दी गई है. कन्वर्टिबल वर्जन में रिट्रैक्टेबल ग्लास रूफ और बटरफ्लाई डोर्स जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं.

निंबू-मिर्ची के बिना Tesla भी अनसेफ! सोशल मीडिया पर छाया भारतीय अंदाज

भारत में सस्ती और स्टाइलिश EV कारें खरीदने का सबसे अच्छा समय, देखें 7 बेस्ट मॉडल्स