Lockdown in UP: गांव गया पति लॉकडाउन में फंस गया, नहीं लौटने पर महिला ने की खुदकुशी

नोएडा : थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहनेवाली 24 वर्षीय महिला ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि महिला का पति अपने गृह जनपद बरेली गया हुआ था और लॉकडाउन की वजह से वह लौट नहीं पा रहा था, जिस वजह से वह तनाव में थी.

By Kaushal Kishor | April 30, 2020 3:05 PM

नोएडा : थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में रहनेवाली 24 वर्षीय महिला ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि महिला का पति अपने गृह जनपद बरेली गया हुआ था और लॉकडाउन की वजह से वह लौट नहीं पा रहा था, जिस वजह से वह तनाव में थी.

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि बबली भाटी के मकान में ओमप्रकाश अपनी पत्नी शीतल (25 वर्ष) तथा साली मिथिलेश के साथ रहते हैं. लॉकडाउन से पहले ओमप्रकाश अपने गृह जनपद बरेली गया था, इसी बीच लॉकडाउन हो गया और वह नोएडा नहीं आ पाया. उन्होंने बताया कि शीतल और उसकी बहन याकूबपुर गांव में ही रह रहे थे.

पुलिस उपायुक्त चंदर ने बताया कि आज सुबह शीतल ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतका की बहन ने पुलिस को बताया है कि ओमप्रकाश काफी दिनों से बरेली से वापस नहीं लौटे थे. इस वजह से शीतल परेशान थी. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version