एलएलबी की छात्रा ने गंगा में छलांग लगाकर दी जान, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकाला शव

छात्रा ने गंगा में छलांग लगाकर जान क्यों दी फिलहाल पुलिस को कारण नहीं पता चल सका है.

By Prabhat Khabar | June 10, 2023 6:01 PM

कानपुर. गंगा बैराज में शनिवार को एक एलएलबी की छात्रा ने गंगा में छलांग लगाकर जान दे दी.पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया.पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.फिलहाल पुलिस को आत्महत्या का कारण नहीं पता चल सका है.छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है.

लोगों के शोर मचाने पर गोताखोर गंगा में उतरे

बता दें कि एलएलबी की छात्रा के गंगा में छलांग लगाने के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया . किनारे पर खड़े गोताखोरों ने गंगा में युवती को तलाशना शुरू किया.लगभग 35 मिनट बाद उसे बाहर निकाला गया, छात्रा की मृत्यु हो चुकी थी.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक युवती ने बैराज से गंगा में छलांग लगा दी थी जिसके बाद गोताखोर गंगा उसे ढूढ़ने के लिए उतरे.

परिजनों से पुलिस कर रही पूछताछ

इंस्पेक्टर नवाबगंज के मुताबिक छात्रा का नाम अंजलि विश्वकर्मा है जो कि गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा 8 के रहने वाले शिवकुमार विश्वकर्मा की बेटी है.अंजलि सीएसजेएमयू से संबद्ध अटल बिहारी वाजपेई स्कूल आफ लीगल स्टडीज से बीए एलएलबी का कोर्स कर रही थी. छात्रा द्वारा आत्महत्या क्यों की गई इस बारे में अभी पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता करने में लगी है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version