profilePicture

Laal Singh Chaddha Trailer आते ही आमिर खान ट्विटर पर हुए ट्रोल, इस वजह से यूजर्स कर रहे ये कमेंट

Laal Singh Chaddha Trailer Twitter Reaction: लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान को टॉम हैंक्स की नकल करने पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है. कुछ यूजर्स उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे है तो कुछ इस फिल्म के रीमेक को एक गलती बता रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 8:10 AM
an image

Laal Singh Chaddha Twitter Reaction: लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का ट्रेलर आखिरकार बीते दिन आईपीएल फाइनल मैच के दौरान रिलीज किया गया. आमिर खान (Aamir Khan) औऱ करीना कपूर स्टारर इस फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला सस्पेंस मिल रहा है. यह फिल्म टॉम हैंक्स अभिनीत 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है. ट्विटर पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है.

आमिर खान ट्रोल

लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान को टॉम हैंक्स की नकल करने पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है. कुछ यूजर्स उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे है तो कुछ इस फिल्म के रीमेक को एक गलती बता रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, फॉरेस्ट गंप नहीं ये फॉरेस्ट डंप है. ऐसा घटिया ट्रेलर. फॉरेस्ट गंप अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है और यह बिल्कुल बकवास लग रही है. इसका एक भी सीन देखने लायक नहीं है.

यूजर्स ने किए ये कमेंट

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, यह पीके और समर (धूम 3) का कॉम्बो लग रहा. पीके का कैरेक्टर और समर की बॉडी लैंग्वेज. सिर्फ शाहरुख सर के कैमियो का है इंतजार है. एक अन्य यूजर ने लिखा, एलएससी का ट्रेलर अच्छा है, प्रदर्शन सभी शानदार है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैंने आमिर को ऐसा ही काम कई बार करते देखा है ?? एक ने लिखा, औसत!!

जानें क्या है ट्रेलर में

लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर में आमिर खान की मां का किरदार मोना सिंह निभा रही है. ट्रेलर में आमिर के बचपन से लेकर जवानी तक का सफर दिखाया गया है. आमिर दूसरे बच्चों से अलग है, लेकिन उनकी मां उन्हें और बच्चों से अलग बिल्कुल नहीं समझती. वो हर कदम पर उन्हें अहसास दिलाती है कि वो हर चीज कर सकते है. मोना अपने बेटे को उसकी मंजिल पाने के लिए हौसला देती दिखी. वहीं, करीना रूपा में रोल में है और उनका और आमिर का लव एंगल है.


Also Read: आमिर खान ने आगे बढ़ायी लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट, 14 अप्रैल के बदले इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह हैं. इस फिल्म से के दो गाने मैं की करां और कहानी पहले रिलीज हुई थी, जो एक लिरिक्स वीडियो जैसा था. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version