Kashi Vishwanath Corridor: अंबर से नीलांबर थीम, उद्घाटन से पहले देखें PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक

लगभग 54 हजार वर्ग फीट जमीन में बने बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर की आभा अंबर से नीलांबर थीम पर बनाई गई है. रंग-बिरंबी लाइट्स की रोशनी में देखते ही बन रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2021 1:00 PM
an image

पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में है.

पीएम वाराणसी पहुंचने के तुरंत बाद काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद शाम को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती भी निहारेंगे.

लगभग 54,000 वर्ग फीट जमीन पर बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की आभा अंबर से नीलांबर थीम पर बनाई गई है. रंग-बिरंबी लाइट्स की रोशनी में देखते ही बन रही है.

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण पर काशी में एक महीने तक उत्सव का माहौल रहेगा. इस कड़ी में देश के अलग-अलग राज्यों के सीएम और मेयर की बैठक, प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पीएम मोदी 13 दिसंबर को काशी में करीब तीन घंटे तक मंदिर में समय व्यतीत करेंगे. 13 दिसंबर को गंगा दर्शन करते हुए काशी विश्वनाथ धाम में दोपहर करीब एक बजे बाबा का अभिषेक करके भव्य दरबार को भक्तों को समर्पित करेंगे.

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भव्यता देने के लिए खास लाइट लगाई गई है. यह रात में भव्यता में चार चांद लगा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि गंगा की ओर आसमान के रंग की लाइट जलेगी. यह विश्वनाथ मंदिर की ओर बढ़ने पर नीला होता जाएगा.

धाम की खूबसूरती के लिए चुनार के बलुआ पथरों से नक्काशी की गई है. मंदिर में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में 27 मंदिरों की खास मणिमाला भी तैयार की गई है. कई मंदिरों को काशी विश्वनाथ के साथ ही स्थापित किए गए थे. बाकी समय-समय पर काशीपुराधिपति के विग्रहों के रूप में बसाए गए थे.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

संबंधित खबर

झारखंड में राज्यपाल के तौर पर सीपी राधाकृष्णन का कार्यकाल, राज्य के लिए उठाये थे कई महत्वपूर्ण कदम

Jharkhand Weather Alert: कमजोर पड़ा मानसून, फिर भी झारखंड में 23 अगस्त तक होती रहेगी वर्षा

मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक के रूप में बदलेंगे अटल मोहल्ला क्लिनिक

चाची का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, चाचा ने कर दी हत्या, 3 गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version