मनीष गुप्ता केस में फरार पुलिसकर्मियों पर एक-एक लाख का इनाम, सूचना देने वाले को पुलिस की सुरक्षा

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर में मौत मामले में निलंबित और फरार चल रहे पुलिसकर्मियों पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर एक-एक लाख कर दी गई है. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए उसकी सुरक्षा का जिम्मा भी कमिश्नरेट पुलिस ने लिया है.

By Prabhat Khabar | October 9, 2021 8:03 PM

Kanpur News: कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर में मौत मामले में निलंबित और फरार चल रहे पुलिसकर्मियों पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर एक-एक लाख कर दी गई है. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए उसकी सुरक्षा का जिम्मा भी कमिश्नरेट पुलिस ने लिया है.

Also Read: प्रभात खबर की स्टोरी का असर, कानपुर शहर से मृतक मनीष गुप्ता की मदद से जुड़ी होर्डिंग हटी

कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में मौत मामले में निलंबित और फरार चल रहे सभी पुलिस कर्मियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं. सभी पुलिस कर्मियों पर इनाम की जो 25-25 हजार की धनराशि घोषित की गई थी, शनिवार को उसे बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी गई है.

पुलिस द्वारा सभी आरोपित पुलिस कर्मियों की फोटो भी जारी की गई है. फोटो और इनाम की राशि घोषित करने के साथ ही पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखने का भरोसा दिया है. सूचना देने वाले की सुरक्षा का पूरा जिम्मा कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने लिया है. पुलिस कर्मियों पर मुकदमा अपराध संख्या 391/21 भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत पंजीकृत किया गया था.

Also Read: मनीष गुप्ता केस में फरार पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित, गोरखपुर में हुई थी कानपुर के व्यवसायी की हत्या
निलंबित और फरार पुलिस कर्मी

  • निरीक्षक जगत नारायण सिंह, निवासी थाना मुसाफिरखाना, जनपद अमेठी

  • एसआई अक्षय कुमार मिश्रा, निवासी थाना नरही, जनपद बलिया

  • उप निरीक्षक विजय यादव, निवासी थाना बक्सा, जनपद जौनपुर

  • उपनिरीक्षक राहुल दुबे, निवासी थाना कोतवाली देहात, जनपद मिर्जापुर

  • मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव, निवासी थाना परिसर, जनपद गाजीपुर

  • आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशांत कुमार, निवासी थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर

(रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर)

Next Article

Exit mobile version