कन्नड़ एक्ट्रेस जयंती और अनु मलिक की मां का निधन, ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ के ससुर ICU में एडमिट

कन्नड़ एक्ट्रेस जयंती ने आज 76 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.जयंती के निधन की खबर उनके बेटे कृष्णा कुमार ने दी.इधर मशहूर सिंगर अनु मलिक (Anu Malik) की मां का निधन हो गया है. वहीं ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम के पिता आईसीयू में भर्ती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2021 11:38 AM

बॉलीवुड से एक साथ कई बुरी खबरें सामने आ रही है. कन्नड़ एक्ट्रेस जयंती ने आज 76 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जयंती के निधन की खबर उनके बेटे कृष्णा कुमार ने दी. इधर मशहूर सिंगर अनु मलिक (Anu Malik) की मां का निधन हो गया है. वहीं ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम के पिता आईसीयू में भर्ती है.

100 से अधिक फिल्मों में कर चुकी हैं जयंती

कन्नड़ एक्ट्रेस जयंती के बेटे कृष्णा कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने घर पर सोते हुए आखिरी सांस ली. एक्ट्रेस जयंती ने कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी सहित 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था. जयंती ने तीन बॉलीवुड फिल्मों तीन बहुरानियां, तुमसे अच्छा कौन है और गुंडा में काम किया था. अवार्ड्स की बात करें तो वो सात बार कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार और दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘फिल्म उद्योग में उनका योगदान बहुत बड़ा है. कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है.

अनु मलिक की मां का निधन

मशहूर सिंगर अनु मलिक की मां बिलकिस का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है और इस बात की जानकारी अरमान मलिक ने दी. अरमान अनु मलिक के भतीजे है. अरमान ने अपनी दादी के साथ तसवीर पोस्ट कर लिखा, आज अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया, मेरी दादीजान. मेरे जीवन का प्रकाश. मैं कभी भी इस नुकसान को भर नहीं कर सकता. एक खालीपन जिसे मैं जानता हूं कोई नहीं भर सकता. आप अब तक के सबसे प्यारे, सबसे कीमती इंसान थे. मैं बहुत आभारी हूं कि मैं आपके साथ इतना समय बिता पाया. अल्लाह मेरा फरिश्ता अब तुम्हारे साथ है.’

दीपिका कक्कड़ के ससुर अस्पताल में भर्ती

‘ससुराल सिमर का’ की फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम के पिता को ब्रेन स्ट्रोक आया है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. दीपिका और शोएब ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “एक बार फिर से आपकी दुआओं और ताकत की जरूरत है. पापा को आज सुबह ब्रेन स्ट्रोक आया है और वह इस समय आईसीयू में हैं. प्लीज, प्लीज आप सब दुआ कीजिए कि अल्लाह उन्हें ठीक कर दें.”

Also Read: पिता अनुराग से प्रेग्नेंसी-ड्रग्स के बारे में बात करने पर आलिया को मिले नफरत भरे मैसेज, यूजर्स बोले शर्म करो