Exclusive : झारखंड और बंगाल की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है : बाबूलाल मरांडी

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि झारखंड और बंगाल में लूट मची है. उन्होंने दोनों सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. अपना चेहरा छिपाने और मामले को दबाने के लिए ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन ने सांठगांठ की है

By Sameer Oraon | August 3, 2022 9:20 AM

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है़ दोनों ही सरकार में केवल लूट मची हुई है़ ममता की सरकार में एक मंत्री के पास नोट का पहाड़ मिलता है, तो झारखंड में सीएम के प्रतिनिधि से लेकर सहयोगी पर आरोप लगे है़ं राज्य का पत्थर, बालू, खनिज की लूट हो रही है.

भ्रष्टाचार के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. अपना चेहरा छिपाने और मामले को दबाने के लिए ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन ने सांठगांठ की है़ श्री मरांडी प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर रहे थे़ यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आरोप है कि भाजपा राज्य सरकार को अस्थिर कर रही है़ इस सवाल पर श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ने कभी नहीं कहा कि वह सरकार बनाने जा रही है. हम सरकार की लूट और भ्रष्टाचार की बात कर रहे है़ं इसके खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे है.

राज्य की जनता के साथ भाजपा खड़ी है़ श्री मरांडी ने कहा कि तीन विधायक पकड़े गये है़ं क्या राज्य मेें तीन विधायक सरकार गिरा देंगे़ उनके पास से 48 लाख रुपये मिले है़ं मामले में सच्चाई सामने आयेगी़

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस-झामुमो का आरोप है कि केंद्र सरकार राज्य में इडी जैसे जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है़ उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम करती है़ यह सरकार और इसमें शामिल लोग कमाई में लगे है़ं अवैध तरीके से धन की उगाही हो रही है़ काला को सफेद करने में सरकार के लोग लगे है़ं इस सरकार को विकास से कुछ लेना-देना नहीं है.

श्री मरांडी ने कहा कि मैंने एक वर्ष पहले ही साहिबगंज में अवैध खनन को लेकर पत्र लिखा था़ सारी चीज विस्तृत में सरकार को बताया था़ लेकिन इस सरकार को कमाई की चिंता है, कोई कार्रवाई नहीं की. उस समय कार्रवाई होती, तो यह दिन देखना नहीं पड़ता़ श्री मरांडी ने कहा कि स्पीकर ने आज विधायकों को सस्पेंड कर दिया है़ स्पीकर को बताना चाहिए कि विधायकों का क्या कसूर है़ सदन के अंदर विपक्ष के विधायकों की बात सुनी नहीं जा रही है़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version