सदर अस्पताल कोडरमा में नवजात को दिखाने के नाम पर होती है वसूली, DC ने दिये जांच के आदेश

Jharkhand News, Koderma News, कोडरमा बाजार : झारखंड स्थित कोडरमा सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड (Maternity Wards) में परिजनों से नवजात की मुंह दिखाई एवं अन्य चीजों के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. इस संबंध में गुरुवार (28 जनवरी, 2021) को मिली शिकायत के बाद कोडरमा DC ने DDC को जांच के आदेश दिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2021 9:19 PM

Jharkhand News, Koderma News, कोडरमा बाजार : झारखंड स्थित कोडरमा सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड (Maternity Wards) में परिजनों से नवजात की मुंह दिखाई एवं अन्य चीजों के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. इस संबंध में गुरुवार (28 जनवरी, 2021) को मिली शिकायत के बाद कोडरमा DC ने DDC को जांच के आदेश दिये हैं.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को वसूली से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक परिजन जगह-जगह पर पैसे लिए जाने की बात कहते नजर आते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद DC ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच करने का निर्देश DDC को दिया. जानकारी यह भी सामने आयी है कि सदर अस्पताल में डिलिवरी के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों से नवजात की मुंह दिखाई के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत कई बार हो चुकी है, लेकिन खुल कर शिकायत नहीं होने के कारण इस तरह के मामले में कार्रवाई नहीं होती है.

इधर, वीडियो वायरल होने के बाद सदर अस्पताल के सिजेरियन वार्ड में भर्ती कई प्रसूति महिलाओं के परिजनों ने इसकी शिकायत की है. परिजनों का कहना है कि डिलिवरी होने के बाद परिजनों से बच्चा दिखलाने के नाम पर अथवा सेवा करने के नाम पर 500 से लेकर 2000 रुपये तक की मांग की जाती है. नहीं देने पर दुर्व्यवहार भी किया जाता है.

Also Read: डोमचांच नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 13 वार्ड पार्षदों ने किये हस्ताक्षर

हीरोडीह सुगासांख के रामदेव यादव, चेचाई के मो इमरान, मेघातरी बिशनीटिकर के विजय सिंह आदि ने कहा कि डिलिवरी के बाद मुंह दिखाई के नाम पर पैसे की मांग की जाती है. यदि कोई खुशी से 100-200 देने का प्रयास करता है, तो कर्मी बिगड़ जाते हैं और मनमाना रकम की मांग करते हैं. नहीं देने पर कंबल, बेडशीट नहीं देने के कई बहाने बनाते हैं.

आरोपी कर्मी से पूछा गया है स्पष्टीकरण : डीएस

इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रंजन कुमार ने कहा कि डिलिवरी कराने आये मरीजों के परिजनों द्वारा लगाये गये पैसे लेने का आरोप गलत है. फिर भी ओटी के जिन कर्मियों पर आरोप लगाया गया है उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने आरोप लगाया है जब उससे पूछताछ की गयी कि किस कर्मी ने पैसे की मांग की है, तो उसने कर्मी को पहचानने से भी इनकार कर दिया. फिर भी जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version