झारखंड में भूख से हुई मौत को लेकर भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

राज्य में भूख से हो रही मौत के विरोध में भाजपा नेताओं ने खरसावां के गोपबंधु चौक के पास सरकार के खिलाफ मोमबत्ती जला पर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने पिछले दिनों बोकरो जिले के कुसमर गांव मे भूखल मुखी परिवार में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि इस पर राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार की सुध तक नहीं ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2020 11:56 AM

खरसावां (संवाददाता) : राज्य में भूख से हो रही मौत के विरोध में भाजपा नेताओं ने खरसावां के गोपबंधु चौक के पास सरकार के खिलाफ मोमबत्ती जला पर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने पिछले दिनों बोकारो जिले के कुसमर गांव मे भूखल मुखी परिवार में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि इस पर राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार की सुध तक नहीं ली.

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश मुखी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गोपबंधु चौक के समक्ष राज्य सरकार के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर सरकार से भूखल मुखी के परिवार के तीन लोगों की मौत के लिये दोषी अधिकारी पर अविलंब कारवाई करने, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने व पीड़ित परिवार के एक आश्रीत को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

इस दौरान दलितों पर अत्याचार बंद करने समेत राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर मुख्य रुप रुप से जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिहंदेव, खरसावां मंडल अध्यक्ष प्रशांत महतो, होपना सोरेन, नगर अध्यक्ष नयन नायक, कुचाई मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, सुशील षाडंगी, राजा सिंहदेव, विश्वजीत प्रधान, कालिदास, टुसा गागराई, आस मुंडा आदि पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.

Posted By : Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version