Indian Railways: रेलवे ने आगरा-झांसी रूट पर इन चार ट्रेनों को कर दिया रद्द, देखें List

आगरा झांसी रेलवे लाइन पर इंटरलॉकिंग का काम चलने की वजह से आगरा झांसी की चार ट्रेनों को 2 दिन के लिए निरस्त कर दिया गया है, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

By Prabhat Khabar | December 8, 2021 9:33 AM

आगरा रेल मंडल पर स्थित आगरा से धौलपुर के बीच जाजऊ रेलवे स्टेशन पर स्थित तीसरी लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है, जिसके कारण रेलवे ने आगरा झांसी की चार ट्रेनों को 2 दिन के लिए पूर्ण रूप से निरस्त कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को रेग्यूलेट किया गया है, जिसके कारण इस लाइन पर चलने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एस के श्रीवास्तव के अनुसार आगरा रेल मंडल के अंतर्गत जाधव स्टेशन पर तीसरी लाइन पर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. इस कार्य के चलते रेलवे द्वारा 9 व 10 दिसंबर का ब्लॉक लिया गया है, जिसके तहत आगरा से झांसी के लिए चलने वाली 4 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

निरस्त ट्रेन

11807 झांसी आगरा कैंट एक्सप्रेस

11808 आगरा कैंट झांसी एक्सप्रेस

11901 झांसी आगरा कैंट एक्सप्रेस

11902 आगरा कैंट झांसी एक्सप्रेस

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि इन ट्रेनों को रेग्यूलेट करके निकाला जाएगा इसके अलावा ट्रेन संख्या-

20839 उधमपुर दुर्ग

11078 जम्मू तवी पुणे झेलम एक्सप्रेस

12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन

18478 योग नगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस

12641 कन्याकुमारी निजामुद्दीन

इन सभी ट्रेनों को 5 से 50 मिनट तक रेगुलेट किया गया है, जिसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि कोहरे की वजह से रेलवे द्वारा पहले ही कई ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है. वहीं अब आगरा रूट पर इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को सफर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Also Read: Indian Railway: बना रहे हैं यात्रा का प्लान तो पढ़ लें जरूरी खबर, इन रुटों की 4 ट्रेनें रद्द, 16 का रूट बदला

रिपोर्ट : राघवेंद्र सिंह गहलोत

Next Article

Exit mobile version