Indian Railways News, Kolkata Metro Train: बंगाल में शुरू होगी मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवा! रेलवे बोर्ड को मुख्य सचिव ने लिखी चिट्ठी

Indian Railways News, Kolkata Metro Train: पश्चिम बंगाल सरकार ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं सीमित तरीके से शुरू की जा सकती हैं. सरकार ने बोर्ड से सेवाओं के सुगम संचालन के लिए सभी आवश्यक साज-ओ-सामान की व्यवस्था करने को कहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 30, 2020 4:06 PM

Indian Railways News, Kolkata Metro Train: कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने रेलवे बोर्ड (Railway Board) को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं (Local Train Services) सीमित तरीके से शुरू की जा सकती हैं. सरकार ने बोर्ड से सेवाओं के सुगम संचालन के लिए सभी आवश्यक साज-ओ-सामान की व्यवस्था करने को कहा है.

राज्य के गृह सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा, ‘यह आपके संज्ञान में लाने के लिए है कि राज्य सरकार का विचार है कि सामाजिक दूरी के नियम और स्वास्थ्य साफ-सफाई प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बंगाल में मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाएं सीमित तरीके से शुरू की जा सकती है.’

शुक्रवार को बोर्ड को भेजे गये पत्र में कहा गया कि सेवाएं फिर से शुरू करने से पहले सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तौर-तरीकों और साज-ओ-सामान के संबंध में राज्य सरकार से परामर्श किया जाये.

Also Read: लॉकडाउन के दौरान पश्चिम बंगाल में बढ़ा बाल श्रम, सर्वे में हुआ चौंकानेवाला खुलासा

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि उनकी सरकार एक सितंबर से सामाजिक दूरी के नियम के पालन सहित पर्याप्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ एक-चौथाई उपनगरीय ट्रेन सेवाओं और मेट्रो रेल सेवाओं के संचालन की अनुमति देने का मन बना रही है.

Also Read: National Sports Day 2020: द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता धर्मेंद्र तिवारी बोले : आइपीएल की तर्ज पर तीरंदाजों की प्रतिभा निखारने के लिए बने प्रोफेशनल टीम

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version