PHOTOS: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज कटता है? यहां जानिए IRCTC ई-टिकट के नियम

Train Ticket Refund Rules: हम आपको इस आर्टिकल में अगर आप अपनी टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको रिफंड कितना मिलेगा. चलिए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 20, 2023 12:22 PM
undefined
Photos: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज कटता है? यहां जानिए irctc ई-टिकट के नियम 9

Train Ticket Refund Rules: भारत में सबसे अधिक लोग ट्रेन से सफर करते हैं. आप चाहे तो https://www.irctc.co.in से ई-टिकट खरीद सकते हैं.

Photos: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज कटता है? यहां जानिए irctc ई-टिकट के नियम 10

या फिर प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर IRCTC रेल कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में अगर आप अपनी टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको रिफंड कितना मिलेगा. चलिए जानते हैं विस्तार से.

Also Read: PHOTOS: शिमला और मनाली में बर्फबारी कब होती है, जानिए यहां कौन सा मंथ घूमने के लिए बेस्ट है
Photos: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज कटता है? यहां जानिए irctc ई-टिकट के नियम 11

IRCTC ई-टिकट कैंसिल करने पर कितना शुल्क लगेगा

दरअसल दो श्रेणियां ऐसी हैं जिनके तहत IRCTC भारतीय रेलवे के कैंसिल किए गए ई-टिकटों के लिए रिफंड की प्रक्रिया शुरू करेगा. पहली श्रेणी ‘चार्ट तैयार करने से पहले’ और दूसरी श्रेणी ‘चार्ट तैयार करने के बाद है’.

Photos: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज कटता है? यहां जानिए irctc ई-टिकट के नियम 12

इन दोनों श्रेणियों के लिए भुगतान के तरीके के आधार पर 5 से 7 कार्य दिवसों के भीतर शुल्क IRCTC द्वारा रिफंड संसाधित किया जाएगा.

Also Read: Darjeeling Famous Places: दार्जिलिंग में घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है, इन जगहों पर सैर करना न भूलें
Photos: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज कटता है? यहां जानिए irctc ई-टिकट के नियम 13

ट्रेन का चार्ट तैयार होने से पहले

गौरतलब है कि IRCTC वेबसाइट या ऐप के जरिए बेचे गए ई-टिकट को आप ऑफलाइन रद्द नहीं करा सकते हैं. इसे केवल ऑनलाइन ही रद्द किया जा सकता है.

Photos: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज कटता है? यहां जानिए irctc ई-टिकट के नियम 14

ट्रेन का चार्ट तैयार होने तक आप ई-टिकट ऑनलाइन रद्द कर सकते हैं. रेलवे काउंटरों पर जाकर ट्रेन टिकट रद्द नहीं किया जा सकता है.

Also Read: भारत में बर्फबारी के लिए मशहूर हैं ये जगहें, ठंड में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जरूर जाएं घूमने, देखें List
Photos: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज कटता है? यहां जानिए irctc ई-टिकट के नियम 15

इतने घंटे से पहले टिकट रद्द करने पर लगता है शुल्क

बता दें अगर आप अपना कन्फर्म ई-टिकट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 48 घंटे से अधिक पहले रद्द कर सकते हैं. एसी फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये शुल्क कटता है.

Photos: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना चार्ज कटता है? यहां जानिए irctc ई-टिकट के नियम 16

एसी 2 टियर/प्रथम श्रेणी के लिए 200 रुपये कटता है. एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी के लिए 180 रुपये कटता है. स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये कटता है और द्वितीय श्रेणी के लिए 60 रुपये कटता है.

Also Read: PHOTOS: मध्य प्रदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो IRCTC लाया है सस्ता टूर पैकेज

Next Article

Exit mobile version