Hockey: भारतीय हॉकी टीम चार देशों के टूर्नामेंट के लिए स्पेन रवाना, 25 जुलाई को होगा पहला मुकाबला

Indian Hockey Team: स्पेन हॉकी महासंघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर टेरासा में 25 से 30 जुलाई तक चार देशों का टूर्नामेंट खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन और भारत के अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीमें भी भाग लेंगी.

By Sanjeet Kumar | July 20, 2023 3:48 PM

Indian Men’s Hockey Team: कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बुधवार को स्पेन रवाना हो गई. स्पेन हॉकी महासंघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर टेरासा में 25 से 30 जुलाई तक चार देशों का टूर्नामेंट खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन और भारत के अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीमें भी भाग लेंगी.

भारतीय टीम 25 जुलाई को स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और फिर 26 जुलाई को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत राउंड रॉबिन चरण के अपने अंतिम मैच में 28 जुलाई को इंग्लैंड से भिड़ेगा. टूर्नामेंट का फाइनल 30 जुलाई को खेला जाएगा. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद एशियाई खेलों की तैयारियों को देखते हुए भारत के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है.

शीर्ष देशों के खिलाफ खुद को परखने का मौका : कप्तान हरमनप्रीत

भारतीय टीम के रवाना होने से पहले कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘चार देशों का दौरा हमारी टीम के लिए दुनिया के शीर्ष देशों के खिलाफ खुद को परखने का मौका है. स्पेन, नीदरलैंड और इंग्लैंड पिछले साल अच्छी फॉर्म में रहे हैं और हम दौरे पर अनुकूल परिणाम प्राप्त करने की कोशिश करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी टीम महत्वपूर्ण हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 से पहले लय हासिल कर सके. हमने अच्छी तरह से प्रशिक्षण लिया है और स्पेन में एक ठोस प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त हैं.’ बता दें कि भारतीय टीम बेंगलुरु के SAI केंद्र में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में प्रशिक्षण ले रही थी.

वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने आगामी टूर्नामेंट पर बोलते हुए कहा कि, ‘हम स्पेन में आगामी मैचों में अपनी योजनाओं और संरचना को लागू करने के लिए उत्सुक हैं. प्रतिष्ठित हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 और महत्वपूर्ण हांग्जो एशियाई खेलों 2023 के साथ यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है. हमने शिविर में उन क्षेत्रों पर काम किया है जहां हमें सुधार करने की आवश्यकता है और हम सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए स्पेन दौरे पर अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करेंगे.’

भारतीय पुरुष हॉकी टीम:

गोलकीपर: श्रीजेश परट्टू रवीन्द्रन और कृष्ण बहादुर पाठक

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीव ज़ेस, मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार और संजय

मिडफील्डर: हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, सुमित, नीलकंठ शर्मा, शमशेर सिंह, राजकुमार पाल

फॉरवर्ड: ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक, पवन, दिलप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और कार्थी सेल्वम

भारत का मैच शेड्यूल

25 जुलाई 2023 – भारत बनाम स्पेन, रात 11.30 बजे IST

26 जुलाई 2023 – भारत बनाम नीदरलैंड, रात 9.30 बजे IST

28 जुलाई 2023 – भारत बनाम इंग्लैंड , शाम 4.30 बजे IST

Also Read: FIFA Women’s World Cup: न्यूजीलैंड में ओपनिंग मैच से पहले फायरिंग, दो की मौत, कई घायल

Next Article

Exit mobile version