Independence Day Songs :’तेरी मिट्टी’ से लेकर ‘मां तुझे सलाम’ तक, देशभक्ति का जोश जगाते हैं बॉलीवुड के ये गाने

15 अगस्त (Independence Day) को पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस दिन बॉलीवुड के कई देशभक्ति वाले गाने है, जिसे सुनकर आप इमोशनल हो जाएंगे. तेरी मिट्टी, वतन मेरे, ऐ मेरे वतन के लोगों सॉन्ग्स जिसे सुने बिना आप नहीं रह सकते.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 6:41 AM

Independence Day Song: 15 अगस्त (Independence Day) को पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस दिन हम उन लोगों को याद करते हैं जिन्होंने अपनी जान देश के लिए हंसते- हंसते दे दी. बॉलीवुड में देशभक्ति से भरे कई फिल्में बनी है, जिसमें शहीदों के बारे में दिखाया गया है. इनके गाने लोगों के दिलों में जोश भर देते है. चलिए आपको बताते है ऐसे ही कुछ गाने जिसे सुनकर आप इमोशनल हो जाएंगे.

1. तेरी मिट्टी

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का तेरी मिट्टी गाना सुनकर आपके अन्दर जोश भर आएगा. ये गाना बहुत ही खूबसूरत और लोगों के फेवरेट सॉन्ग्स में से एक है.

2. ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू

फिल्म राजी का यह गीत आपके दिलों को छू जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये गाना सुने बिना आप रह नहीं सकते. आलिया भट्ट और विक्की कौशल के फिल्म का ये गाना काफ पॉपुलर है.

3. ऐ मेरे वतन के लोगों

प्रसिद्ध गायक लता मंगेशकर द्वारा गाया ऐ मेरे वतन के लोगों सॉन्ग सुनकर आप इमोशनल हो जाएंगे. ये गाना जितना खूबसूरत है और लता मंगेशकर की आवाज में ये बेहद लोकप्रिय है.

4. मां तुझे सलाम

मां तुझे सलाम गाना ए आर रहमान ने गाया है और इस गाने का एक-एक बोल काफी खूबसूरत है. इसे सुनते ही अन्दर से देशभक्ति की भावना जाग जाती है.


Also Read: Independence Day Special:इस हफ्ते OTT पर है कुछ खास,देखें स्वतंत्रता दिवस पर Shershah-Bhuj जैसी दमदार फिल्में

5. संदेशे आते हैं

फिल्म बॉर्डर का संदेशे आते हैं गाना आज भी लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है. ये गाना सोनू निगम और रूप कुमार राठौर ने गाया है और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे है.

https://youtu.be/NXZr9exURTg

Next Article

Exit mobile version