आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर का दावा, कोरोना की चौथी लहर होगी बेहद कमजोर

देश भर में फिर से कोरोना के मामले सक्रिय हो रहे हैं, इस पर प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल का कहना है कि करोड़ों की आबादी में 70-80 केस हो जाने से कोरोना की गंभीरता का पता नहीं लगाया जा सकता है.

By Prabhat Khabar | April 13, 2022 4:33 PM

Kanpur News: कोरोना की चौथी लहर नहीं आएगी, अगर आती भी है तो बेहद कमजोर होगी. यह दावा आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने किया है. प्रोफेसर अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर बताया कि अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना की चौथी लहर आने की सम्भावना न के बराबर है.

देश भर में फिर से कोरोना के मामले सक्रिय हो रहे हैं, इस पर प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल का कहना है कि करोड़ों की आबादी में 70-80 केस हो जाने से कोरोना की गंभीरता का पता नहीं लगाया जा सकता है. अगर म्यूटेंट में बदलाव होता है और कोई नया वायरस आता है, उस वक्त क्या स्थिति रहती है, इस पर अभी टिप्पणी नहीं की जा सकती है. देश में 90 फीसदी से अधिक लोगों में नेचुरल इम्युनिटी जनरेट हो चुकी है, जिसे अब तक वायरस बाईपास करने में सक्षम नहीं हुआ है.

Also Read: आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र राकेश गंगवाल ने संस्थान को दान किया 100 करोड़ रुपये, जानें वजह
पहले भी प्रोफेसर कर चुके हैं दावा

कोरोना महामारी की चौथी लहर देश में आने की संभावना नहीं है. ऐसा दावा किया है आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने. प्रोफेसर अग्रवाल कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर को लेकर अपने गणितीय सूत्र मॉडल पर अनुमान पेश करते आए हैं, जो करीब-करीब सच साबित हुई है. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से चौथी लहर को लेकर दावा किया है.

Also Read: Kanpur News: काशी में CNG से चलेंगी नांव, आईआईटी कानपुर ने बनाया फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Next Article

Exit mobile version