सुदीरमन कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे एचएस प्रणय और पीवी सिंधू, भारत को पदक जीतने की उम्मीद

Sudirman Cup: एचएस प्रणय और पीवी सिंधू चीन के सुजोऊ में 14 से 21 मई के बीच होने वाले सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. भारत ने इस साल के शुरू में एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था.

By Agency | April 19, 2023 8:59 PM

Sudirman Cup PV Sindhu HS Prannoy: वर्ल्ड नंबर 9 के खिलाड़ी एचएस प्रणय और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू चीन के सुजोऊ में 14 से 21 मई के बीच होने वाले सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. भारतीय बैडमिंटन संघ की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति की मंगलवार को यहां बैठक हुई जिसमें टीम का चयन किया गया. टीम का लक्ष्य इस मिश्रित टीम चैंपियनशिप में पहली बार पदक हासिल करना होगा.

सुदीरमन कप में भारत को पदक मिलने की उम्मीद

भारतीय पुरुष टीम ने पिछले साल प्रतिष्ठित थॉमस कप जीतकर इतिहास रचा था जिससे भारतीय टीम की सुदीरमन कप में पदक जीतने की संभावना बढ़ गई है. भारत ने इस साल के शुरू में एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था. भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘सुदीरमन कप प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और चयनकर्ताओं ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अध्ययन करने के बाद सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है. हमें विश्वास है इस साल यह टीम पदक के लिए चुनौती पेश करेगी.’

पुरुष युगल टीम में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की वापसी

चोट के कारण एशियाई मिश्रित टीम प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाने वाले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की वापसी से पुरुष युगल टीम को मजबूती मिली है जबकि महिला युगल में ऑल इंग्लैंड की सेमीफाइनलिस्ट गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली के अलावा अश्विनी पोनप्पा और उनकी नई जोड़ीदार तनीषा क्रैस्टो को भी शामिल किया गया है. किदांबी श्रीकांत और मौजूदा सीनियर राष्ट्रीय महिला एकल चैंपियन अनुपमा उपाध्याय एकल में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं. बता दें कि भारत को मलेशिया, चीनी ताइपे और ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप सी में रखा गया है और उसका पहला लक्ष्य नॉकआउट चरण में जगह बनाना होगा.

Also Read: IPL 2023 में मैच फिक्सिंग का साया! सटोरी ने किया मोहम्मद सिराज से संपर्क, गेंदबाज ने किया
बड़ा खुलासा

भारतीय टीम इस प्रकार है:

पुरुष एकल: एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत (रिजर्व: लक्ष्य सेन)

महिला एकल: पीवी सिंधू, अनुपमा उपाध्याय (रिजर्व: आकर्षी कश्यप)

पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी, एमआर अर्जुन/ध्रुव कपिला

महिला युगल: गायत्री गोपीचंद/त्रीसा जॉली, अश्विनी पोनप्पा/तनीषा क्रैस्टो

मिश्रित युगल: तनीषा क्रैस्टो/साई प्रतीक.

Next Article

Exit mobile version