अवैध संबंध को छिपाने के लिए दादी-पोती को मार डाला, तीन आरोपी गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा थाना अंतर्गत पेचा गांव में करीब एक माह पहले दादी-पोती हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया. आरोपियों में के नाम सिंगराय सुंडी, सुकवा पूर्ति और रोतोना पूर्ति हैं. तीनों पेचा गांव के रहने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2020 6:36 PM

मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा थाना अंतर्गत पेचा गांव में करीब एक माह पहले दादी-पोती हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया. आरोपियों में के नाम सिंगराय सुंडी, सुकवा पूर्ति और रोतोना पूर्ति हैं. तीनों पेचा गांव के रहने वाले हैं.

हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास बहदा अब भी फरार है. उक्त जानकारी मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने दी. उन्होंने बताया कि जल्द मुख्य आरोपी विकास भी पुलिस की गिरफ्त में होगा. पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है.

इस मामले में मृतका चंदू सुरीन (65) के बेटे बाइंडु सुरीन के बयान पर उसकी मां और भतीजी (17) की हत्या को लेकर 17 अगस्त को छोटानागरा थाना में मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद मनोहरपुर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने शव को बरामद किया था.

Also Read: गांव नहीं है झारखंड के सारंडा जंगल में बसा ‘रांगरिंग’, रोचक है इस गांव के बसने का इतिहास

जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी विकास बहदा (शादीशुदा है) का पिछले कई माह से बाइंडु सुरीन की भतीजी से अवैध संबंध था. घटना की रात चंदू ने अपने घर में विकास को अपनी पोती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. वह विकास को पकड़कर शोर मचाने लगी. इस पर विकास ने चंदू के सिर पर डंडे से वार करके उसकी हत्या कर दी.

दादी की मौत के बाद पोती ने उसका विरोध किया. कहा कि घटना की जानकारी वह पुलिस को दे देगी. इस पर विकास ने गला दबाकर चंदू की पोती को भी मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद विकास ने अपने साला सिंगराय व उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर दोनों शवों को पेचा गांव के समीप जंगल में छिपा दिया.

मुख्य आरोपी जल्द होगा गिरफ्त में

मनोहरपुर के डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बाइंडु की भतीजी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े जाने पर विकास ने डंडे से चंदू सुरीन की हत्या कर दी. बाइंडु की भतीजी ने पुलिस को इसकी जानकारी देने की बात कही, तो विकास ने गला दबाकर उसकी भी हत्या कर दी. विकास ने दोनों शवों को ठिकाने भी लगा दिया. अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. मुख्य आरोपी विकास अभी फरार है. जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: चमत्कारी वस्तु की तलाश में कई दिनों से जमीन खोद रहे तीन गांव के आदिवासी

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version