पश्चिम बंगाल में शवों से बर्बरता मामले में राज्यपाल ने नगर निगम से मांगी रिपोर्ट, 13 जून को गवर्नर से मिलेंगे निगम आयुक्त

कोलकाता नगर निगम की गाड़ी में एक के बाद एक 13 शवों को घसीटते हुए डाले जाने के मामले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोलकाता नगर निगम प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है. राज्यपाल के निर्देश पर शनिवार को कोलकाता नगर निगम के आयुक्त राजभवन जायेंगे और अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. यह जानकारी राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करके दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 12, 2020 5:56 PM

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम की गाड़ी में एक के बाद एक 13 शवों को घसीटते हुए डाले जाने के मामले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोलकाता नगर निगम प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है. राज्यपाल के निर्देश पर शनिवार को कोलकाता नगर निगम के आयुक्त राजभवन जायेंगे और अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. यह जानकारी राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करके दी है.

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उन्होंने इस मामले में राज्य के गृह सचिव अलापन बनर्जी से रिपोर्ट तलब की थी. दरअसल, गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिख रहा था कि शवों की गर्दन में डंडा फंसाकर उन्हें गाड़ियों में बोरियों की तरह घसीटकर डाला जा रहा है.

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1271406151129690114

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया था कि ये शव कोविड-19 से मरने वाले लोगों का है और राज्य सरकार आंकड़े छिपाने के लिए चोरी-छिपे ठिकाने लगा रही थी. हालांकि, बाद में एनआरएस अस्पताल ने बयान जारी कर दावा किया था कि ये लावारिस शव थे. इन्हें अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम को सौंपा गया था. कहा गया था कि ये शव कोविड-19 से मरने वालों के नहीं थे.

राज्यपाल ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि सवाल यह नहीं है कि शव कोविड-19 पीड़ित लोगों के थे या नहीं. जिस तरह से उन्हें बर्बर तरीके से जानवरों की तरह घसीटते हुए ले जाया गया, वह शर्मनाक है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए राज्यपाल श्री धनखड़ ने लिखा कि यह हैरान करने वाला है कि इस वीडियो के बारे में सवाल पूछने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें दमन करने की कोशिश की जा रही है. यह दुखद है.

Also Read: 14 शवों को श्मशान घाट में घसीट रहे निगमकर्मियों का VIDEO वायरल

राज्यपाल ने लिखा है कि उन्होंने इस मामले में कोलकाता नगर निगम के वर्तमान प्रशासक फिरहाद हकीम और निगम के आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है. इस वीडियो को लेकर सवाल खड़ा करने वालों पर सवालिया निशान लगाने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर इशारों-इशारों में हमला करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जो लोग इस मामले पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, अगर ये शव उनके परिजनों के होते तो उन्हें कैसा लगता. राज्यपाल से मिलने के लिए निगम आयुक्त शनिवार को राजभवन जायेंगे.

राज्यपाल श्री धनखड़ ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि शवों के साथ जो हुआ, वह अकल्पनीय है. राज्य सरकार सवालों के जवाब नहीं देती. शवों को जिस तरह से घसीटा गया, वह हृदयविदारक है. शवों के निस्तारण में सारे नियम तोड़े गये. उन्होंने कहा कि कोराेना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कोई जानकारी नहीं मिलती है. कोरोना से मरने वाले अज्ञात कैसे हो सकते हैं. श्री धनखड़ ने कहा कि उन्होंने कोलकाता पुलिस से जानकारी मांगी है. कहा कि पश्चिम बंगाल में संक्रमित और मरने वालों की संख्या बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version