Gorakhpur News: सीएम योगी ने निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का किया निरीक्षण, अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

गोरखपुर के सैनिक स्कूल में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. सत्र प्रारंभ होने से पहले निर्माण कार्य पूर्ण हो, इसे लेकर शनिवार को सीएम योगी ने स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण की स्थलीय प्रगति जानने के साथ इसके मैप को भी देखा और इससे संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

By Prabhat Khabar | April 16, 2022 8:32 PM
undefined
Gorakhpur news: सीएम योगी ने निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का किया निरीक्षण, अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई 7

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने फर्टिलाइजर खाद कारखाना के कैंपस के अंदर बन रहे निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने सैनिक स्कूल के कार्य पूरे होने में कितना समय लगेगा, उसकी जानकारी भी ली. साथ ही, कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.

Gorakhpur news: सीएम योगी ने निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का किया निरीक्षण, अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई 8

गोरखपुर के सैनिक स्कूल में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. सत्र प्रारंभ होने से पहले निर्माण कार्य पूर्ण हो, इसे लेकर शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण की स्थलीय प्रगति जानने के साथ इसके मैप को भी देखा और इससे संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

Gorakhpur news: सीएम योगी ने निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का किया निरीक्षण, अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई 9

सीएम योगी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए तय समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

Gorakhpur news: सीएम योगी ने निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का किया निरीक्षण, अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई 10

सीएम योगी ने गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में बन रहे सैनिक स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि यह सैनिक स्कूल गोरखपुर समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश का गौरव बनेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सैनिक स्कूल का होना एक बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले शैक्षिक सत्र से यहां पढ़ाई शुरू हो जाए. इसके लिए उन्होंने कार्यदायी संस्था को मार्च 2023 तक निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश भी दिया है.

Gorakhpur news: सीएम योगी ने निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का किया निरीक्षण, अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई 11

बता दें, गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में 50 एकड़ भूमि में सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है. सैनिक स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था. सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक बालक बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी. यहां छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैंपस की व्यवस्था होगी.

Gorakhpur news: सीएम योगी ने निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का किया निरीक्षण, अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई 12

स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति व परंपरा का दर्शन कराने वाला होगा. इतना ही नहीं, यहां बनने वाले हॉस्टल राष्ट्र नायकों के नाम से समर्पित होंगे. साथ ही कैंपस के अलग-अलग स्थानों का नामकरण सेना के जवानों के नाम पर किया जाएगा. सैनिक स्कूल में विद्यार्थियों के खेलकूद के लिए कई कोर्ट व मैदान की व्यवस्था भी की जाएगी.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version