UP Corona Guidelines: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के एक्टिव केस 1,000 से नीचे, खुलेंगे रेस्टोरेंट, हॉल, जिम

पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 4 जनवरी को जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 1,000 से ज्यादा थे, वहां पर कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. अब, गौतमबुद्धनगर जिले में एक्टिव केस के 1,000 से नीचे आने पर कई तरह की रियायत देने का फैसला लिया गया है.

By Prabhat Khabar | February 11, 2022 10:55 PM

Gautambuddh Nagar Corona Guidelines: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कुल 1,972 नए मरीज मिले हैं. दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के एक्टिव केस 1,000 से नीचे आ गए हैं. इसके बाद गाइडलाइंस में ढील दी गई है. इसके पहले प्रदेश की योगी सरकार ने 4 जनवरी को जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव केस 1,000 से ज्यादा थे, वहां पर कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.

दिल्ली से सटे गौतम बुद्धनगर जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1,000 से कम हो गई है. इसके बाद डीएम सुहास एलवाई ने शनिवार से कोरोना गाइडलाइंस में ढील देने का ऐलान किया. अब, गौतम बुद्धनगर जिले में रेस्टोरेंट, जिम, सिनेमा हॉल आदि को खोला जा सकता है. कोरोना के घटते केस के बावजूद लोगों से गाइडलाइंस फॉलो करने को कहा गया है. राज्य की योगी सरकार ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी सूरत में सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना के प्रोटोकॉल का उल्लंघन ना हो.

पिछले 24 घंटे में 1,972 कोरोना के केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. शुक्रवार को 1,972 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 3,143 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब, एक्टिव केस की संख्या 16,640 हो गई है. 24 घंटे में 1,81,63 सैंपल की जांच हुई. इस दौरान 10 मरीजों ने दम तोड़ा है. गोरखपुर, जालौन, बुलंदशहर, कन्नौज, सोनभद्र, गोंडा, भदोही, बस्ती, कुशीनगर और मऊ जिले में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है.

Also Read: UP Corona Update: यूपी में कोरोना के मामलों में आई कमी, गुरुवार को मिले 2326 नये मामले

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 27 करोड़, 48 लाख 62 हजार 545 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 15 करोड़ 3 लाख 76 हजार 444 है. 18 साल से ज्यादा उम्र के दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 10 करोड़ 91 लाख 84 हजार 744 है. इसके अलावा 15 से 18 साल के बीच के 1 करोड़ 14 लाख 54 हजार 68 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज और 12 लाख 27 हजार 539 को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं, प्रदेश में प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 19 लाख 25 हजार 114 है.

Next Article

Exit mobile version